आमतौर पर लोग WhatsApp का इस्तेमाल मोबाइल फोन पर करते हैं। जिसके जरिए मैसेज या वीडियो कॉलिंग की जाती है। कभी-कभी हम लोग WhatsApp का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी करते हैं। ऐसी स्थिति में हम WhatsApp Web के जरिए अपने WhatsApp को कनेक्ट करते हैं, जहां स्कैन करने के बाद कनेक्ट हो जाता है। इस तरह से WhatsApp Web के जरिए हम PC में WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना WhatsApp Web के हम PC में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने कंप्यूटर पर बिना किसी ब्राउजर के WhatsApp यूज कर सकेंगे। इसके लिए आपको Apple App Store या Microsoft Store से सीधे WhatsApp डाउनलोड करना होगा। लेकिन यह ध्यान रखें कि यह Windows 8.1 या Mac OSX 10.9  के नए वजर्न पर ही इंस्टॉल किया जा सकता है।

कैसे करें इंस्टॉल
1 – अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें। इसमें क्रोम, फायरफॉक्स या ओपेरा कुछ भी हो।
2 – इस URL  को कॉपी पेस्ट करें - https://www.whatsapp.com/download । सके 64 बिट (Bit) का डाउनलोड करें।
3 – एक बार जब डाउनलोड कंपलीट हो जाए तो WhatsApp.exe ओपन करें।
4 – अपने कंप्यूटर पर WhatsApp इंस्टाल होने तक इंतजार करें।
5 – जब इंस्टॉल हो जाएगा आपके सिस्टम की स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा।
6 – अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें और WhatsApp Web  पर जाएं।
7 – QR  कोड को स्कैन करके लॉगइन कीजिए।

Mac OSX 10.9  या इससे अधिक पर कैसे करें इंस्टाल
1 – अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें। इसमें क्रोम, फायरफॉक्स या ओपेरा कुछ भी हो।
2 – इस URL  को कॉपी पेस्ट करें - https://www.whatsapp.com/download । इसके  Mac OSX 10.9 या इससे हाएर को डाउनलोड करें।
3 – एक बार जब डाउनलोड कंपलीट हो जाए तो WhatsApp.app.चलाने के लिए Zip फाइल ओपन करें।
4 – पहली बार इंस्टॉल होने पर अपने एप्लीकेशन फोल्डर और अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp को जोड़ना चाहते हैं तो जुड़ जाएगा।
5 – अब अपने कंप्यूटर पर WhartsApp  की शुरुआत करें और लॉग इन करने के लिए QR कोड को स्कैन करें।
6 – आप इसे Apple App स्टोर के जरिए भी डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकते हैं। 

 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।