नैट्को फार्मा को अपनी जेनेरिक दवा ब्युडसोनाइड के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। यूएस एफडीए से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। नाटको फार्मा और एल्वोजेन की इस दवा को अमेरिका के बाजार में जल्द ही लाने की योजना है।