संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारत के 1.8 करोड़ प्रवासी (18 million Indian diaspora) दूसरे देशों में रह रहे हैं। UN की रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates, UAE), अमेरिका (United States) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं।

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) के जनसंख्या खंड द्वारा जारी रिपोर्ट इंटरनेशनल माइग्रेशन 2020 हाईलाइट्स में कहा गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं और वे कई देशों में रह रहे हैं। वर्ष 2020 में भारत के 1.8 करोड़ लोग दूसरे देशों में रह रहे थे। भारत के बाद मेक्सिको और रूस (दोनों 1.1 करोड़), चीन (एक करोड़) और सीरिया (80 लाख) के लोग दूसरे देशों में हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों की सबसे बड़ी आबादी संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख, अमेरिका में 27 लाख, सऊदी अरब में 25 लाख रहती है। रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया ( Australia), कनाडा (Canada), कुवैत (Kuwait), ओमान (Oman), पाकिस्तान (Pakistan), कतर (Qatar) और ब्रिटेन (UK) में भी प्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी आबादी है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।