भारतीय रेल मंत्रालय ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय रेल 2024 के बाद प्रतीक्षा सूची यानी ट्रेन के टिकटों के रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट (Waiting list) को खत्म कर देगी और सिर्फ कंफर्म टिकट (Confirm Train ticket) ही जारी किए जाएंगे। रेल मंत्रालय ने कहा कि कई अखबारों और ऑलाइन मीडिया ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रीय रेल योजना (national rail plan) की वितृत कवरेज की है और इन मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल मंत्रालय वेटिंग लिस्ट को सिर्फ 2024 तक जारी करेगी और उसके बाद सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी होगें। लेकिन ये खबरें बिल्कुल निराधार हैं।
रेल मंत्रालय ने कहा कि हम यात्रियों की मांग पर ट्रेन में सुविधाओं पर और ट्रेन की क्षमता पर ध्यान दे रहे हैं। मंत्रालय ट्रेनों में यात्री क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की मांग पर ट्रेन उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि वेट लिस्ट जारी होना बंद हो जाएगी। वेटिंग लिस्ट एक तरीका है जिसके माध्यम से यात्री को ट्रेन की सीटों और वर्थ के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
सरकार कर रही राष्ट्रीय रेल योजना पर काम
रेल मंत्रालय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रीय रेल योजना पर काम कर रही है। इस रेल योजना के तहत रेलवे की अर्थव्यवस्था, रेलवे का व्यापार, रेलवे से संबंधित हर विभाग एक प्लेटफॉर्म पर आकर काम करेगा। रेलवे की योजना है कि वह साल 2021 तक इस योजना का फाइनल ड्राफ्त तैयार कर ले। अभी इस मसौदे को हर मंत्रालय में विचार-विमर्श के लिए भेजा जा रहा है।
ट्रेनों का कायाकल्प करने की योजना
माना जा रहा है कि इस योजना के तहत रेल मंत्रालय, ट्रेनों का कायाकल्प करना चाह रही है। रेलवे की नजर 2030 तक मांग के अनुसार ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने पर है। सरकार रेलवे के ढांचागत क्षमता में भी वृद्धि करने की सोच रही है। रेलवे को उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में मांग में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है, इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी अभी से करनी शुरू कर दी है। रेलवे की नजर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने पर भी है जिससे आने-जाने में समय कम लगे और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।