Air Hostess Salary: एयरहोस्टेस बनने का सपना देश की ज्यादातर युवा लड़कियां देखती है। एविएशन इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ती मांग के कारण एयर होस्टेस का करियर युवाओं के बीच काफी फेमस भी है। यह नौकरी सिर्फ अच्छे वेतन के अलावा विदेश यात्रा के मौकों के लिए भी जानी जाती है। कई युवा इस एरिया में आने के लिए खास ट्रेनिंग भी लेते हैं।
रांची, झारखंड के एविएशन एक्सपर्ट संजीत कुमार के मुताबिक एक शुरुआती एयर होस्टेस की सैलरी भारत में करीब 5 से 9 लाख रुपये सालाना होती है। तीन साल के अनुभव के बाद यह सैलरी 1 लाख से 1.5 लाख रुपये मंथली तक पहुंच सकती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में और भी बेहतर सैलरी और ट्रैवल अलाउंस और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सर्विस मिलती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री जरूरी है। 12वीं में कम से कम 55% अंक होने चाहिए। आप 12वीं के बाद एक मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस का दो साल का कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, अंग्रेजी और हिंदी में fluency और अन्य विदेशी भाषाओं का ज्ञान इस एरिया में आगे बढने के लिए जरूरी है।
एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 26 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ एयरलाइंस 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी मौका दे सकती हैं। शारीरिक रूप से आपकी ऊंचाई कम से कम 5.5 फीट और वजन 55 से 60 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। अच्छी सेहत, मेकअप और फिटनेस भी इस एरिया में जरूरी हैं।
भारतीय एयरलाइंस में आमतौर पर शादीशुदा महिलाओं को कम मौका मिलता है, जबकि कुछ विदेशी एयरलाइंस में चार साल की नौकरी के बाद शादी की अनुमति होती है।