दिल्ली (Delhi) के चिड़ियाघर (Zoo) में मृत मिले उल्लू का सैंपल बर्ड फ्लू (Bird Flu) के लिए पॉजिटिव आया है। चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडेय ने कहा कि चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से ये पहली मौत हुई है। इसके क्लोकल, ट्रेकिल और ऑक्यूलर स्वैब को सीरोलॉजिकल जांच के लिए दिल्ली सरकार की पशुपालन इकाई को भेजा गया था, जो पॉजिटिव आया है।

उन्होंने कहा कि सैंपल शुक्रवार को भोपाल के ICAR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) द्वारा किए गए रियल टाइम आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए।

पांडे ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के अनुसार, चिड़ियाघर में साफ-सफाई और निगरानी बढ़ा दी गई है और सभी संभावित उपाय भी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कैद में बंद पक्षियों को अलग कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। चूने का छिड़काव, वायरकोन-एस और सोडियम हाइपोक्लोराइट और पोटेशियम परमैंगनेट का फुट बाथ हर दिन नियमित अंतराल पर किया जा रहा है।

वहीं रैप्टरों को चिकन खिलाना और चिड़ियाघर के अंदर वाहनों के एंट्री पहले ही रोक दी गई थी। बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए कर्मचारियों की मूवमेंट को भी सीमित किया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्कों और झीलों में कौवे और बत्तखों के आठ सैंपल भी एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।