दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जहां भी जाते हैं। अपनी छाप जरूर छोड़ देते हैं। कभी वह कॉन्सर्ट के जरिए महफिल में चार-चांद लगाया करते थे, लेकिन आज वह बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। क्रू में सुपरहिट ट्रैक नैना देने के बाद हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के लिए भी गाना गया। अब वह अंग्रेज को पंजाबी सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इंडियन सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का स्टारडम इन दिनों एक अलग लेवल पर ही है। इंडिया ही नहीं, ग्लोबल ऑडियंस में भी दिलजीत एक पॉपुलर नाम हैं।
दिलजीत अब अमेरिका में बेहद पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फॉलन' पर नजर आने वाले हैं। इस शो पर जाने के लिए दिलजीत खुद भी बहुत एक्साइट हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शो से अपने बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किए हैं, जो बहुत मजेदार हैं।
दिलजीत ने जिमी को सिखाई पंजाबी
दरअसल, दिलजीत दोसांझ अमेरिकन कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिमी फॉलन के चैट शो द टुनाइट शो (The Tonight Show) में शामिल हुए। इस चैट शो में दिलजीत और जिमी एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए। यही नहीं, दिलजीत ने जिमी को पंजाबी भी सिखाई। जिमी फॉलन ने दिलजीत दोसांझ के साथ दो वीडियोज शेयर किया है। एक क्लिप में जिमी और दिलजीत मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में दिलजीत का गाना बज रहा है और वीडियो में दोनों एक-दूसरे से दस्ताने की अदला-बदली कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए होस्ट ने लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ मंच के पीछे दस्ताने की अदला-बदली। इसके साथ जिमी ने हैशटैग के जरिए बताया है कि दिलजीत उनके शो में आये हैं।
द टुनाइट शो में पंजाबी तड़का
दिलजीत ने 'द टुनाइट शो' से कुछ और BTS वीडियो-तस्वीरें भी शेयर किए हैं। इसमें वो शो के लिए तैयार होने से पहले हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। 'द टुनाइट शो' में दुनिया के तमाम बड़े एक्टर्स, सिंगर्स और सेलेब्रिटी नजर आते हैं। अब दिलजीत इस शो पर डेब्यू करने जा रहे हैं। शो पर दिलजीत अपने हिट गाने भी परफॉर्म करने वाले हैं। जिसमें 'बॉर्न टू शाइन' और 'GOAT' शामिल हैं।