Credit Cards

दिलजीत दोसांझ ने Jimmy Fallon के शो में कर दिया धमाल, यहां देखें मजेदार वीडियो

Diljit Dosanjh Teaches Punajbi to Jimmy Fallon: पॉपुलर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल लेवल के स्टार हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अमेरिकन टॉक शो के होस्ट जिमी फॉलन को पंजाबी सिखाते नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने 'द टुनाइट शो' से कुछ और BTS वीडियो-तस्वीरें भी शेयर किए हैं

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Diljit Dosanjh Teaches Punajbi to Jimmy Fallon: दिलजीत दोसांझ लोकप्रिय चैट शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जहां भी जाते हैं। अपनी छाप जरूर छोड़ देते हैं। कभी वह कॉन्सर्ट के जरिए महफिल में चार-चांद लगाया करते थे, लेकिन आज वह बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। क्रू में सुपरहिट ट्रैक नैना देने के बाद हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के लिए भी गाना गया। अब वह अंग्रेज को पंजाबी सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इंडियन सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का स्टारडम इन दिनों एक अलग लेवल पर ही है। इंडिया ही नहीं, ग्लोबल ऑडियंस में भी दिलजीत एक पॉपुलर नाम हैं।

दिलजीत अब अमेरिका में बेहद पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फॉलन' पर नजर आने वाले हैं। इस शो पर जाने के लिए दिलजीत खुद भी बहुत एक्साइट हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शो से अपने बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किए हैं, जो बहुत मजेदार हैं।

दिलजीत ने जिमी को सिखाई पंजाबी


दरअसल, दिलजीत दोसांझ अमेरिकन कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिमी फॉलन के चैट शो द टुनाइट शो (The Tonight Show) में शामिल हुए। इस चैट शो में दिलजीत और जिमी एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए। यही नहीं, दिलजीत ने जिमी को पंजाबी भी सिखाई। जिमी फॉलन ने दिलजीत दोसांझ के साथ दो वीडियोज शेयर किया है। एक क्लिप में जिमी और दिलजीत मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में दिलजीत का गाना बज रहा है और वीडियो में दोनों एक-दूसरे से दस्ताने की अदला-बदली कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए होस्ट ने लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ मंच के पीछे दस्ताने की अदला-बदली। इसके साथ जिमी ने हैशटैग के जरिए बताया है कि दिलजीत उनके शो में आये हैं।

द टुनाइट शो में पंजाबी तड़का

दिलजीत ने 'द टुनाइट शो' से कुछ और BTS वीडियो-तस्वीरें भी शेयर किए हैं। इसमें वो शो के लिए तैयार होने से पहले हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। 'द टुनाइट शो' में दुनिया के तमाम बड़े एक्टर्स, सिंगर्स और सेलेब्रिटी नजर आते हैं। अब दिलजीत इस शो पर डेब्यू करने जा रहे हैं। शो पर दिलजीत अपने हिट गाने भी परफॉर्म करने वाले हैं। जिसमें 'बॉर्न टू शाइन' और 'GOAT' शामिल हैं।

Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म के लिए करना होगा और इंतजार, जानिए कब होगी रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।