Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता ने सगाई से किया इनकार, Munmun Dutta ने खबरों को बताया झूठा और बेबुनियाद

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता के किरदार में नजर आने वाली Munmun Dutta और टप्पू के नाम से फेमस राज अनादकट की सगाई की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है। खुद एक्टर्स ने अपनी इंस्टा स्टोरीज के जरिए लोगों को बताया कि ये खबरें बिलकुल झूठी हैं। मुनमुन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी लिखा साथ ही एक स्टोरी में बताया कि उनके पास बार-बार एक ही तरह की खबरों को खारिज करने की एनर्जी नहीं है।

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के इंस्टा अकाउंट से ली गई तस्वीरें

Taarak Mehta ka Ooltah Chashma की बबीता और टप्पू (Munmun Dutta Raj Anadkat) की सगाई की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के परिवार इस शादी से खुश हैं। ऐसे में परिवार की सहमति (Engagement TMKOC stars) से दोनों ने मुंबई के बाहर इस महीने की शुरुआत में अपने करीबियों के बीच अंगूठियां एक्सचेंज कीं। इसी बीच एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Post) ने इन खबरों को खारिज किया है। अपने इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने न्यू यॉर्क के अपने फोटोशूट (Munmun Dutta Story) को शेयर किया। इसके साथ ही एक क्रिप्टिक पोस्ट भी लिखा जिसमें सीधे तौर पर लिखा था कि मैं अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं और न्यू यॉर्क ट्रिप की अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हूं।

View this post on Instagram

A post shared by  (@mmoonstar)

मुनमुन दत्ता और राद अनादकट ने नहीं की सगाई

News18 Showsha ने एक्सक्लूसिवली एक रिपोर्ट शेयर की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल के राज अनादकट और 36 साल की मुनमुन दत्ता ने सगाई कर ली है। सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि दोनों ने मुंबई के बाहर अपने परिवार के बीच सगाई की।  मुनमुन ने इन खबरों से पूरी तरह से इनकार कर दिया है।  एक स्टेटमेंट के जरिए मुनमुन ने लिखा कि ये खबरें बेहद बेकार, झूठा और बेबुनियाद हैं।  इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। सच मानिए तो बार-बार सामने आ रहीं इन फेक खबरों में अपनी एनर्जी लगाने का मेरा बिलकुल मन नहीं है।


राज अनादकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर चुके हैं काम

राज अनादकट ने भी सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की और लिखा कि सभी को हैलो आप सोशल मीडिया पर जो भी खबरें देख रहे हैं वो पूरी तरह से फेक हैं।  मुनमुन सब टीवी पर आने वाले शो में दशकों से बबीता का किरदार निभाती नजर आई हैं। वहीं राज दिलीप जोशी जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका में नजर आए। हालांकि उन्होंने दिसंबर 2022 में शो से विदा ले लिया।

तारक मेहता का उलटा चश्मा की बबीता और टप्पू ने की सगाई? दोनों की लव स्टोरी ने मचाया तहलका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।