Poonam Pandey Defamation: पूनम पांडे लॉक अप सीजन 1 की कंटेस्टेंट कहें या कॉनवुमेन। अपनी बोल्डनेस की वजह से एरॉटिक स्टार के रूप में फेमस पूनम पांडे (Poonam Pandey Death) ने की हाल ही मौत हो गई थी। अचानक से मौत के बाद वो जिंदा (Poonam Pandey Alive) भी हो गईं। फिर उनके फैंस और चाहने वालों को पता चलता है कि खबर तो फेक है। ‘कैंसर की वजह से 32 वर्षीय सेलेब की मौत’- खबर के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान थे। ना कोई हेल्थ अपडेट ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधि पोस्ट और अचानक से मौत। ये पूनम पांडे (Poonam Pandey Publicity Stunt) का एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है- पूनम पांडे (Poonam Pandey Husband) और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया गया है।