Get App

सलमान खान की Ex ने लॉरेंस बिश्नोई को Zoom कॉल के लिए किया इनवाइट, बोलीं- मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं, अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए

सोमी अली ने जेल में बंद गैंगस्टर के नाम एक पोस्ट में कैप्शन के साथ लॉरेंस बिश्नोई की एक तस्वीर साझा की। पोस्ट में, उन्होंने उसे 'लॉरेंस भाई' कहा और वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ बात करने की इच्छा जताई। उन्होंने राजस्थान में उनके मंदिर के दर्शन करने की भी इच्छा जताई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 2:20 PM
सलमान खान की Ex ने लॉरेंस बिश्नोई को Zoom कॉल के लिए किया इनवाइट, बोलीं- मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं, अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए
सलमान खान की एक्स ने लॉरेंस बिश्नोई को Zoom कॉल के लिए किया इनवाइट

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के मामले में अब एक्टर की एक्स गर्लफ्रैंड की एंट्री हो गई है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रैंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को Zoom कॉल के लिए इनवाइट किया और उसका पर्सनल नंबर भी मांगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है, क्योंकि बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी दी है। अली ने जेल में बंद गैंगस्टर के नाम एक पोस्ट में कैप्शन के साथ लॉरेंस बिश्नोई की एक तस्वीर साझा की। पोस्ट में, उन्होंने उसे 'लॉरेंस भाई' कहा और वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ बात करने की इच्छा जताई। उन्होंने राजस्थान में उनके मंदिर के दर्शन करने की भी इच्छा जताई।

सोमी अली ने अपने Insta पोस्ट में लिखा, "ये मैसेज सीध लॉरेंस बिश्नोई के लिए है।" उन्होंने लिखा, "नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी Zoom कॉल कर रहे हैं, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है?"

View this post on Instagram

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

अली ने आगे लिखा, "हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की बातें हैं। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें