Get App

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'नट्टू काका' ऊर्फ घनश्याम नायक का निधन

घनश्याम की मौत की खबर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने ट्वीट कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2021 पर 8:29 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'नट्टू काका' ऊर्फ घनश्याम नायक का निधन

मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का रविवार को निधन हो गया। वह 67 साल‌ के थे। नायक कैंसर से जूझ रहे थे। घनश्याम की मौत की खबर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने ट्वीट कर दी है।

असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने ट्वीट किया, हमारे प्यारे नट्टू काका (Nattu Kaka) हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।

इसके अलावा असित मोदी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि घनश्याम जी हमारे मेरे साथ साल 2001 से जुड़े हुए थे। मेरा और उनका रिश्ता काफी गहरा और पारिवारिक किस्म का था। उनका आशीर्वाद न सिर्फ मुझ पर बल्कि सीरियल की पूरी यूनिट पर हुआ करता था और हम‌ सब मिलकर हंसी-खुशी काम किया करते थे। वो बहुत ही प्यारे और नेक इंसान थे। हम सब उन्हें बहुत मिस करेंगे।

मोदी ने एक सवाल के जवाब में आगे बताया कि नायक जी ने हमारे साथ सेट पर आखिरी बार करीब तीन से चार महीने पहले काम किया था। उन्होंने बताया कि खराब होती तबीयत के चलते वो शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी घनश्याम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

हाल ही में घनश्याम नायक ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि अब मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। मैं काम पर वापस जाना चाहता हूं। मैं सेट पर वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें