PAN कार्ड की जरूरत किसी भी फाइनेंशियल कामकाज में पड़ती है। ऐसे में अगर PAN कार्ड खो जाए तो कई बैंकिंग काम रुक सकते हैं। यहां तक कि अगर आपको बैंक खाता में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना है तो उसके लिए PAN कार्ड चाहिए। अगर आपका PAN कार्ड भी खो गया है तो जानिए कैसे बनवा सकते हैं।

डुप्लिकेट PAN कार्ड बनवाने के लिए क्या करें?

सबसे पहले https://www.tin-nsdl.com/ पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद आप लॉगइन करें। होमपेज पर आप Reprint of PAN Card पर क्लिक करें।

अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको Service में जाकर PAN ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

Reprint of PAN Card  पर क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और डेट बर्थ जैसी जानकारी भरनी होगी।

जरूरी जानकारी देने के बाद आधार कार्ड को वैरीफाइड करने के बाद पैन कार्ड रिप्रिंट करें। इसके बाद कैप्चा कोड को डालकर सब्मिट करना होगा। आप अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को क्रॉस चैक करें और सब्मिट कर दें।

अब इसके बाद आपको one-time password (OTP) पर टिक करें। फिर एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। अब OTP रजिस्टर्ड करें और इसके बाद पेमेंट डिटेल्स भरने का ऑप्शन दिखेगा। आप दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करके 50 रुपये पेमेंट कर दें। पेमेंट सक्सेफुल होने के बाद आपके पास Acknowledgement Number के साथ मैसेज आएगा। इसके बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।