आयकर विभाग (Income Tax Department) ने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ टैक्स चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ ठिकानों की तलाशी ले रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट से संबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर चल रही है।
सपा नेता पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की आड़ में लोगों की संपत्तियां कब्जाने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के प्रमुख हैं। इस साल की शुरुआत में यूपी सरकार ने ट्रस्ट को एक रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थापित करने के लिए रामपुर में दिए गए 3.24 एकड़ जमीन का पट्टा रद्द कर दिया। इस प्लॉट का पट्टा 2013-14 में 100 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से 30 साल से अधिक के लिए साइन किया गया था। अनियमितता के आरोप में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। क्योंकि रिसर्च इंस्टीट्यूट कभी नहीं तक बनाया गया था।
सपा नेता के खिलाफ 30 मामले दर्ज
आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के आरोप में 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ED ने भी आजम खान के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया था। लखनऊ से ED की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर चुकी है।
18 न्यूज के मुताबिक आजम खान और उनके रिश्तेदारों से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, IT की टीम ने छापेमारी के दौरान कई दस्तवेज भी जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स की एक टीम आजम खान के रामपुर स्थित घर पर भी पहुंची है। किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस बीच आजम खान के समर्थक भी वहां पहुंचने लगे हैं। समर्थकों का कहना है कि यह आजम खान को परेशान किया जा रहा है।