Get App

Delhi govt formation: दिल्ली में 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह, सुबह 11 बजे नए नए सीएम लेंगे शपथ, कल होगी विधायक दल की बैठक

Delhi govt formation: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। इसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को शपथ लेंगे। 20 फरवरी को सुबह 11 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पहले 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण होना था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 2:46 PM
Delhi govt formation: दिल्ली में 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह, सुबह 11 बजे नए नए सीएम लेंगे शपथ, कल होगी विधायक दल की बैठक
Delhi govt formation: 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 20 को शपथग्रहण समारोह

Delhi Chief Minister: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। अब 20 फरवरी को सुबह 11 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पहले 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण होना था। कल यानी बुधवार (19 फरवरी) को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में विधायक दल की बैठक के बाद बुधवार (19 फरवरी) को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनावों में निर्णायक जीत हासिल करने के 10 दिन बाद भी भगवा पार्टी ने अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है। बैठक के बाद नए विधायक दल के नेता और अन्य विधायक राजधानी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, एनडीए के नेता, केंद्रीय मंत्री, कॉरपोरेट जगत के उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह समारोह एक भव्य आयोजन होगा जिसमें दिल्ली के 12,000-16,000 निवासी, विभिन्न देशों के संत, ऋषि और राजनयिक शामिल होंगे।

कौन होगा सीएम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें