Delhi Chief Minister: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। अब 20 फरवरी को सुबह 11 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पहले 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण होना था। कल यानी बुधवार (19 फरवरी) को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।