Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार में आएगी BJP! लेकिन अंतर होगा कम, जानें क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल

Himachal Pradesh Exit Poll: इस सर्वे में हिमातल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसी की तरफ से किए गए सभी प्रमुख एग्जिट पोल को हम आपके लिए एक साथ पेश कर रहे हैं। गुजरात में कुल 68 विधानसभा सीट हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 35 का आंकड़ा चाहिए

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार में आएगी BJP!

Himachal Pradesh Exit Poll: सभी बड़े एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अच्छे संकेत नजर आ रहा हैं। एग्जिट पोल की मानें, तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भगवा पार्टी दोबारा सत्ता में आने के साथ एक नया इतिहास रचने जा रही है। पार्टी को हिमाचल प्रदेश में एक दूसरा कार्यकाल मिलने की उम्मीद है। हालांकि, एक छोटे अंतर से ये जीत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीट के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे- 8 दिसंबर को आने वाले हैं।

इस सर्वे में हिमातल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसी की तरफ से किए गए सभी प्रमुख एग्जिट पोल को हम आपके लिए एक साथ पेश कर रहे हैं। गुजरात में कुल 68 विधानसभा सीट हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 35 का आंकड़ा चाहिए।


हिमाचल प्रदेश में पिछले चुनाव का हाल

हिमाचल प्रदेश में साल 2017 में बीजेपी ने 44 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। जबकि 2012 में बीजेपी महज 26 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। उस साल 36 सीटों के सात कांग्रेस सत्ता में आई थी, लेकिन 2017 में कांग्रेस 21 सीट ही जात पाई थी।

Gujarat Exit Poll: गुजरात में फिर BJP के सिर पर सजने जा रहा ताज, सभी एग्जिट पोल में बहुमत मिलने का संकेत

P-MARQ Exit Poll

BJP INC AAP OTH
34-39 28-33 00-01 01-04

AXIS MY INDIA Exit Poll

BJP INC AAP OTH
24-34 30-40 00 04-08

MATRIZE Exit Poll

BJP INC AAP OTH
35-40 26-31 00 00-03

JAN KI BAAT Exit Poll

BJP INC AAP OTH
32-40 27-34 00 01-01

BARC Exit Poll

BJP INC AAP OTH
35-40 20-25 00-03 01-05

TODAY'S CHANAKYA Exit Poll

BJP INC AAP
33 33 02

NEWSx Exit Poll

BJP INC AAP OTH
32-40 27-34 00 01-02

ETG Exit Poll

BJP INC AAP OTH
38 28 00 02

क्या होता है Exit Poll?

एग्जिट पोल, चुनावों के नतीजों से पहले एक तरह का अनुमान होता है, जिसमें सर्वे के जरिए मतदाताओं यानी वोटर्स की राय ली जाती है। सर्वे करने वाली कई एजेंसियां न्यूज चैनल, अखबार और वेबसाइट के साथ मिल कर चुनाव के दौरान लोगों की राय जानते हैं। इसी राय के मद्देनजर, एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जाता है कि किस राज्य में किस पार्टी की जीत हो सकती है और किसे कितने वोट मिलेंगे या कितना वोट शेयर हो सकता है।

हालांकि, एग्जिट पोल कितना सही निकलता है, ये काफी हद तक इसके सैंपल साइज पर निर्भर करता है। एक एग्जिट पोल से यह संकेत मिलता है कि चुनाव में हवा किस तरफ बह रही है। साथ ही उन मुद्दों और व्यक्तित्वों के बारे में भी पता चलता है, जिन्होंने मतदाताओं को खासा प्रभावित किया है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 05, 2022 8:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।