प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) बुधवार को अपने समर्थकों को पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ( Chaudhury Charan Singh Airport in Lucknow) के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ पुलिस ने उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट आए कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। मामला मीडिया में आते ही आनन-फानन में पुलिस ने हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया। करीब दो घंटे तक धरने के बाद प्रह्लाद मोदी सड़क मार्ग से सुल्तानपुर (Sultanpur) के लिए रवाना हो गए।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के एडिशनल जनरल मैनेजर (Operations) भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी इंडिगो (Indigo Flight) की उड़ान से शाम करीब 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे थे। उसके बाद वह एयरपोर्ट परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए। सिंह के मुताबिक, मोदी का कहना था कि पुलिस ने उनके समर्थकों को एयरपोर्ट पर नहीं आने दिया। इससे वह नाराज हैं। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक धरना देने के बाद प्रह्लाद मोदी वहां से चले गए।

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने बताया कि हमारा चार फरवरी को सुल्तानपुर, पांच को जौनपुर और छह फरवरी को प्रतापगढ़ में कार्यक्रम था। मैं आज इसलिए लखनऊ एयरपोर्ट आया हूं। यहां आकर मुझे जानकारी हुई कि हमारे जो कार्यकर्ता थे, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। इसी वजह से आज मैं धरने पर बैठ गया हूं। हालांकि कुछ समय बाद अधिकारियों के समझाने पर प्रह्लाद मोदी मान गए और उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया। अमर उजाला के मुताबिक, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने प्रह्लाद मोदी के किसी भी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी या हिरासत में लेने की बात से इनकार किया है। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।