Credit Cards

राकेश झुनझुनवाला के जीवन का आखिरी इंटरव्यू: Akasa Air बेहद किफायती, बहुत कड़ी टक्कर देगी

Rakesh Jhunjhunwala's last interview: इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी। यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर था। Akasha Air की लॉन्चिंग के अगले दिन 8 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत के एविएशन सेक्टर पर भरोसा जताया था

अपडेटेड Aug 14, 2022 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी

Rakesh Jhunjhunwala last Interview: जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की आज सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने जीवन का आखिरी इंटरव्यू 8 अगस्त को दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि Akasha Air बेहद किफायती है और वह दूसरी एयरलाइन कंपनियों को तगड़ी टक्कर देगी।

इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी। यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर था। Akasha Air की लॉन्चिंग के अगले दिन 8 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत के एविएशन सेक्टर पर भरोसा जताया था।

RIP Rakesh Jhunjhunwala Live Updates: दुबई से भाई के आने का इंतजार, आज शाम को होगा अंतिम संस्कार


CNBC-TV18 को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि Akasha Air का मुकाबला IndiGo और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों से है। तेजी से बढ़ रहे भारत के डोमेस्टिक एयर ट्रैवल मार्केट में Akasha Air दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

उन्होंने कहा था कि लोगों के पास खर्च करने लायक पैसा बढ़ा है जिससे इस इंडस्ट्री को और फायदा होगा। राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस पूर्वानुमान का भी जिक्र किया था कि अगले 4 साल में भारत में हवाई यात्रियों की संख्या 40 से ज्यादा हो जाएगी।

हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या का अनुमान लगाते हुए 62 साल के राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि भारत के एयरक्राफ्ट बेड़े की संख्या 2027 तक डबल हो जाएगी। तब इसके लिए 1200 एयरक्राफ्ट की जरूरत होगी।

एविएशन सेक्टर की चुनौतियों पर बात करते हुए राकेश झुनझुनवाला ने कहा वह इस बात के लिए भी तैयार हैं कि अगर Akasa Air फेल हो जाता है तो क्या होगा?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।