Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के तैयारी चल रही है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर योगी सरकार लगातार नए नए प्रयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या आने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस बीच अयोध्या आने वाली उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों (सरकारी बसें) में राम मंदिर लगाई जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को बसों की पहचान करने में दिकक्त न हो। ऐसे में बड़े आराम से रामभक्तों को अयोध्या जाने वाली बसें दिख जाएंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में अयोध्या में राम मंदिर वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को इन बसों को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो। परिवहन विभाग ने पहले ही फैसला किया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर वक्त अयोध्या के लिए बसें मुहैया कराई जाएंगी। अयोध्या जाने वाली बसों में राम मंदिर का पोस्टर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया।
फूल मालाओं से सजाई जाएंगी बसें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन बसों को अयोध्या आना है। उन बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों की काउंसलिंग की जा रही है। ताकि यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। उन्हें यूनिफॉर्म मे रहने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं दुर्घटना स्थलों की भी जानकारी दी जा रही है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। जैसे बसों में लाइट, फॉग लाइट, शीशे, फायर सेफ्टी जैसी तमाम उपकरण लगाए जा रहे हैं। बसों को साफ सुथरा रखा जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या जाने वाली बसों को फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। हर बसों में डेस्टिनेशन बोर्ड अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ रीजन में 13 जनवरी 2024 तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने का कार्य कर लिया जाएगा। बसों में श्रीराम के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है। साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ आरएम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है।