Credit Cards

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंंपिक में बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीत के साथ की शानदार शुरुआत

Paris Olympics 2024: लक्ष्य ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए लगातार पांच अंक जुटाकर 5-0 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-2 से आगे था। ब्रेक के बाद भी लक्ष्य ने दबदबा बनाए रखा और स्कोर 18-5 तक पहुंचाया। केविन ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीत के साथ की शानदार शुरुआत (PHOTO- Olympic Khel)

भारत के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलिंपिक की बैडमिंटन मेंस सिंगल्स इवेंट में जीत के साथ शुरुआत करते हुए ग्रुप L में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

लक्ष्य ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए लगातार पांच अंक जुटाकर 5-0 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-2 से आगे था। ब्रेक के बाद भी लक्ष्य ने दबदबा बनाए रखा और स्कोर 18-5 तक पहुंचाया।

बीच में बिगड़ी लक्ष्य की लय


लक्ष्य ने 19-8 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 12 गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर केविन ने कोर्ट से बाहर शॉट मारकर पहला गेम भारतीय खिलाड़ी की झोली में डाल दिया।

केविन ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई।

केविन लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-6 से आगे हो गए। लक्ष्य ने इस दौरान कई शॉट नेट पर और बाहर मारे।

लक्ष्य ने की जोरदार वापसी

गुआटेमाला के खिलाड़ी ने कुछ दमदार स्मैश और अच्छे शॉट लगाकर बढ़त को 15-8 किया।

लक्ष्य ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 16-20 के स्कोर पर लगातार छह अंक के साथ 22-20 से गेम और मैच जीत लिया।

दिग्गज प्रकाश पदुकोण और विमल कुमार के कोर्ट कॉर्नर से गाइडेंस के साथ, सेन ने मैच के आखिरी के लिए अपना बेस्ट बचाया और उन्होंने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया और फिर दो और अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

मेंस डबल में भी भारत की जीत

वहीं पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग सेन की जोड़ी ने मेंस डबल स्पर्धा में पहले दौर में शनिवार को आसान जीत दर्ज की।

मेंस डबल में सात्विक और चिराग ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनान लाबार को 21 . 17, 21 . 14 से हराया ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।