Get App

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का मामला फिर तीन दिन के लिए टला, सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, अब इस दिन आएगा CAS का फैसला

Vinesh Phogat Silver Medal: तब खेल की सबसे बड़ी अदालत ने मूल रूप से कहा था कि निर्णय ओलंपिक के आखिर तक आने की उम्मीद है, लेकिन CAS ने एकमात्र मध्यस्थ एनाबेले बेनेट को और समय दिया है। अदालत ने कहा कि समय सीमा को "असाधारण परिस्थितियों में" बढ़ाया जा सकता है। अब पेरिस ओलिंपिक खेल भी खत्म हो चुके हैं, लेकिन अब तक विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इस पर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 10:04 PM
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का मामला फिर तीन दिन के लिए टला, सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, अब इस दिन आएगा CAS का फैसला
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का मामला फिर तीन दिन के लिए टला, सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने विनेश फोगाट के मामले पर अपना फैसला और तीन दिनों के लिए टाल दिया है। CAS ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की महिलाओं के 50 Kg फ्रीस्टाइल वर्ग में संयुक्त रजत पदक से सम्मानित करने की अपील पर फैसला 16 अगस्त (शाम 6 बजे-पेरिस समय) तक बढ़ा दिया है। इससे पहले शनिवार को इस मामले पर फैसला आने वाला था, लेकिन उसे बढ़ा कर मंगलवार 13 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।

तब खेल की सबसे बड़ी अदालत ने मूल रूप से कहा था कि निर्णय ओलंपिक के आखिर तक आने की उम्मीद है, लेकिन CAS ने एकमात्र मध्यस्थ एनाबेले बेनेट को और समय दिया है। अदालत ने कहा कि समय सीमा को "असाधारण परिस्थितियों में" बढ़ाया जा सकता है।

किस आधार पर विनेश कर रही हैं अपील?

अब पेरिस ओलिंपिक खेल भी खत्म हो चुके हैं, लेकिन अब तक विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इस पर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें