Yes Bank Scam: यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने ED के सामने कई हैरतअंगेज खुलासे किए हैं। ED की चार्जशीट के मुताबिक, राणा कपूर ने बताया है कि उन्हें प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए में एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया। यह पेंटिंग मकबूल फिदा हुसैन की थी। राणा कपूर ने यह भी बताया है कि पेटिंग से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सोनिया गांधी के इलाज में किया गया था।