Credit Cards

1 अरब डॉलर का IPO लॉन्च करने के लिए बैंकर्स नियुक्त करने की तैयारी में लेंसकार्ट

चश्मा बेचने वाली स्टार्टअप लेंसकार्ट (Lenskart) अपने IPO के लिए बैंकर्स नियुक्त करने की तैयारी में है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है।कंपनी का इरादा आईपीओ (IPO) के जरिये 75 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर जुटाने का है। एक सूत्र ने बताया, ‘ कंपनी की नजर 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर है और इसकी लिस्टिंग वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक हो सकती है।’

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
पिछले दो साल के दौरान बैंकिंग सेक्टर में 14-16 पर्सेंट की तेजी रहने के बाद क्रेडिट ग्रोथ घटकर 10.5 पर्सेंट पर पहुंच गई।

चश्मा बेचने वाली स्टार्टअप लेंसकार्ट (Lenskart) अपने IPO के लिए बैंकर्स नियुक्त करने की तैयारी में है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है।कंपनी का इरादा आईपीओ (IPO) के जरिये 75 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर जुटाने का है। एक सूत्र ने बताया, ‘ कंपनी की नजर 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर है और इसकी लिस्टिंग वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक हो सकती है।’

लेंसकार्ट के सीईओ (CEO) और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब नहीं दिए। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि इस दौरान इसका रेवेन्यू 5,427 करोड़ रुपये था। अगर कंपनी का लिस्टिंग प्लान सफल रहता है, तो यह भी स्विगी (Swiggy), जोमैटो (Zomato) और पेटीएम (Paytm) जैसी नए दौर की कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जिन्होंने हाल में IPO लाने का प्लान किया है।

कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर जेटवेक (Zetwek), सॉफ्टबैंक के निवेश वाली इकाई ऑफबिजनेस (OfBusiness) और फिनेटक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स (Pine Labs) आदि भी निकट भविष्य में IPO के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। कुल मिलाकर, तकरीबन 25 स्टार्टअप 2025 में स्टॉक मार्केट में एंट्री की तैयारी में हैं। इनमें क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto), कंस्ट्रक्शन मटीरियल प्लेटफॉर्म इंफ्रा.मार्केट (Infra.market), AI यूनिकॉर्न फ्रैक्टल (Fractal) और एडुटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) शामिल हैं। ये सभी कंपनियां 50 करोड़ डॉलर के IPO को टारगेट कर रही हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।