Paras Defence IPO: पारस डिफेंस के IPO में निवेशकों ने रिकॉर्ड बोली लगाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इश्यू के लिए इस तरह बोली लगी है। कंपनी का इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 21 सितंबर को इश्यू खुलने के मिनटों में ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
कंपनी के 71.40 लाख शेयरों के बदले 217.26 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगी है। कंपनी के 175 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 38,000 करोड़ रुपए की बोली लगी है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 112.81 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII या HNI) ने अपने हिस्से में 927.70 गुना बोली लगाई है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 169.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
ग्रे मार्केट में Paras Defence के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम 250 रुपए चल रहा है। ऐसे में सबकी नजरें अब इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 165-175 रुपए था। इस हिसाब से देखें तो ग्रे मार्केट में Paras Defence का 450 (175+250) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी IPO से 179.77 करोड़ रुपए जुटा रही है। एंकर इनवेस्टर्स से कंपनी पहले ही 51.23 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होने वाला है। अगर आपने भी इस इश्यू में निवेश किया है तो जानिए कैसे अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा। इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर डालें।
इसके नीचे आपको अपने PAN की डिटेल डालनी होगी।
इसके बाद आपको I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वेरिफाई करें।
इसके बाद सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा।
अगर आप रजिस्ट्रार कंपनी KFin Technologies के जरिए अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं तो ऐसे चेक कर सकते हैं
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें।
https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है।
इसके नीचे आप इन तीनों में से कोई भी एक जानकारी देकर स्टेटस चेक कर सकते हैं-
इसके बाद अपने एप्लिकेशन का टाइप सेलेक्ट करें। यानी ASBA या नॉन-ASBA में से चुनें।
आप जो मोड सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपको उसके नीचे जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आप कैप्चा भरें और सबमिट कर दें।
आपक अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने होगा।
जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे उनका पैसा 22 सितंबर तक वापस आ जाएगा। जबकि जिन लोगों को शेयर आवंटित किए जाएंगे उनके डिमैट अकाउंट में 23 सितंबर के शेयर नजर आने लगेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 24 सितंबर को है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।