बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया इंटरव्यू और कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर न्यूज18 के साथ खास बातचीत की है। उनका कहना है कि इंसाफ और इंसानियत राजनीति का आधार होना चाहिए, लेकिन आजादी के बाद और यहां तक कि पहले भी कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक फायदे के लिए देश को जाति और धर्म में बांट दिया।
उनका कहना था कि हमारे पास धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है, लेकिन लोगों को गुमराह कर उनका समर्थन हासिल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है और आज भी वे ऐसी फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि समय के साथ उनका वजूद खत्म हो रहा है। राजनाथ के मुताबिक, महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि उन्होने काफी सोच-समझकर ऐसा कहा था। हालांकि, कांग्रेसियों ने आदरणीय बापू की बात नहीं मानी।'
राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 29 अप्रैल को इस सीट से नामांकन दायर किया था। उनका कहना था कि इस बार बीजेपी को यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत मिलेगी। नामांकन के लिए आयोजित रोड शो के पहले उन्होंने शहर के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और फिर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रोड शो शुरू किया। रोड शो में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वो जीत के लिए आश्वस्त नजर आए। लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।