Credit Cards

ऊंट के दूध से मुनाफे वाला बिजनेस, जानिए स्टार्टअप Aadvik Foods की इनोवेशन स्टोरी

ऊंट के दूध की प्रोसेसिंग से चॉकलेट से लेकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं।

अपडेटेड Jan 29, 2020 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement

आइडिया अनोखा हो तो ग्रोथ के लिए नए मौके खुल जाते हैं। ऐसे ही अनोखे आइडिया से प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू किया है स्टार्टअप आद्विक फूड्स ने। ये स्टार्टअप ऊंट के दूध के लिए बाजार फिर से गर्म कर रहा है। ऊंट के दूध की प्रोसेसिंग से चॉकलेट से लेकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। इन प्रोडक्ट्स की मांग भी है जिससे कंपनी ने सालाना साढ़े 4 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया है।

आद्विक यानी अनोखा। जैसा नाम वैसा ही प्रोडक्ट। भारत में पहली बार उंट के दूध पर आधारित प्रोडक्ट्स बनाने वाला स्टार्टअप है आद्विक फूड।  2016 में शुरु हुए इस स्टार्टअप ने ना सिर्फ लोगों को रोजगार दिया है बल्कि रेगिस्तान में ऊंट की आबादी को बनाए रखने में भी मदद की है।

ऊंट का दूध यानी नया सुपर फूड। राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में लोग ऊंट के दूध के फायदे जानते हैं और इस्तेमाल में भी लाते हैं। लेकिन इसे और बड़ा बाजार दे रहा है स्टार्टअप आद्विक फूड्स।  को-फाउंडर्स हितेश राठी और श्रेय कुमार ने ऊंट के दूध की प्रोसेसिंग से शुरू हुआ Aadvik Foods। हालांकि शुरुआत आसान नहीं थी।

जिन डेढ़ सौ किसानों के साथ आद्विक फूड्स काम कर रहा है उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी है और वे अब अपने ऊँटों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। आद्विक फूड्स अब तक 2 लाख से  अधिक ग्राहकों तक पहुंच चुका है ।

कैमल मिल्क के हेल्थ बेनिफिट्स कई हैं, लेकिन इससे बनने वाले प्रोडक्ट्स भी आद्विक फूड्स ने लॉन्च किए हैं। चॉकलेट्स , मिल्क पाउडर , यहां तक कि उंट के दूध से बने साबुन,  मॉइस्चराइज़र, फेस वॉश, फेशियल स्क्रब, डे क्रीम और बॉडी बटर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

10 लाख रुपए से कम की पूंजी में स्टार्टअप की शुरुआत हुई और अब तक ये बूटस्ट्रैप्ड की है। लेकिन आद्विक फूड्स का कहना है कि वे पहले  दिन से प्रॉफिटेबल हैं। कंपनी का सालना टर्नओवर करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए है। बड़े मार्केट तक पहुंचने के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स अमेजॉन, फिल्पकार्ट, ई-बे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। पहुंच की बात करें तो आद्विक फूड्स US, मलेशिया और फिलीपींस में भी प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करता है।


फिलहाल कंपनी फंडिंग के बारे में नहीं सोच रही लेकिन नेटवर्क और प्रोडक्ट्स बढ़ाने पर फोकस है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में बकरी के दूध के प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।