Credit Cards

HDFC Bank के शेयरों में लौटी तेजी, RBI की पाबंदी खत्म होने के बाद क्या है नया टारगेट

डिजिटल पाबंदी हटने के बाद HDFC Bank के शेयरों में तेजी लौटी है और ब्रोकेरज हाउस का भरोसा बढ़ा

अपडेटेड Aug 18, 2021 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement

HDFC Bank का शेयर प्राइस 18 अगस्त को 3 फीसदी तक चढ़ गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आ गई। आज 10.51 पर HDFC Bank के शेयर 1.39 फीसदी ऊपर 1535.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे एक दिन पहले 17 अगस्त की शाम को RBI ने HDFC Bank ने अपना टेक्नोलॉजी बैन को आंशिक तौर पर हटा दिया था। इसके बाद बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति मिल गई।

HDFC Bank ने 18 अगस्त को दी गई जानकारी में बताया, "RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है।" BSE को दी गई जानकारी में HDFC Bank ने कहा, "हम यह सूचित करना चाहते हैं कि 17 अगस्त 2021 को भेजे एक लेटर में RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर से रोक हटा दी है।"

हालांकि HDFC Bank नए डिजिटल ऑफर अभी शुरू नहीं कर सकता है। इसके लिए बैंक को बोर्ड से एक लेटर साइन करवाकर देना होगा। इस लेटर में बोर्ड को यह सहमति जताना होगा कि HDFC Bank अब RBI के सभी नियमों और शर्तों को मान रहा है।

हालांकि पाबंदी में आंशिक ढील के बाद HDFC Bank के शेयरों का टारगेट बढ़ा दिया गया है। 

ब्रोकरेज फर्म: JPMorgan
रेटिंग: ओवरवेट
टारगेट: 1,800 रुपए

जेपी मॉर्गन ने कहा है कि HDFC Bank से डिजिटल बैन हटाया गया है लेकिन अभी यह पूरी तरह नहीं हटा है। लेकिन बैंक को नए क्रेटिड कार्ड जारी करने की अनुमति मिल गई है। यह बैंक का सबसे प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए HDFC Bank के लिए 1800 रुपए का टारगेट दिया गया है।


ब्रोकरेज फर्म: मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1,800 रुपए

 
ब्रोकरेज फर्म ने भी HDFC Bank के लिए 1800 रुपए का टारगेट देते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। पिछले कुछ महीने से HDFC Bank के शेयर सीमित दायरे में कारोबार कर रहे थे। लेकिन RBI की तरफ से टेक्नोलॉजी बैन में आंशिक छूट देने के बाद एकबार फिर इसके शेयरों में तेजी लौटी है।
कुल मिलाकर बैंक लगातार कॉन्टिजेंट प्रोविजन करता रहेगा ताकि कोरोनावायरस संक्रमण का असर उसकी बैलेंसशीट पर ना हो।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।