HIMANSHU GUPTA
HIMANSHU GUPTA
हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से नीचे की तरफ अपने अहम सपोर्ट स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से एफआईआई की तरफ से जोरदार बिकवाली देखने को मिली है जिससे आगे बाजार की मजबूती को लेकर आशंका पैदा हो गई है। पिछले 6 हफ्तों से निफ्टी 15000-14200 की बड़ी रेंज में टीके रहने में कामयाब रहा है।
नियर टर्म नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 14350-14300 अहम सपोर्ट लेवल है। अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी में हमें और कमजोरी देखने को मिलेगी। फिर उसके बाद निफ्टी के लिए 14150-14200 के जोन में फिर से सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह सपोर्ट भी टूटता है तो निफ्टी में हमें 14000-13800 का स्तर देखने को मिल सकता है।
अभी हमारे लिए यह मानना ज्यादा बेहतर रहेगा कि बाजार हमारे लिए कंसोलिडेशन मोड में है जिसको साइडवेज फेज कहा जाता है। साइडवेज कंसोलिडेशन के बावजूद बाजार में कुछ ऐसे सेक्टर है जो तुलनात्मक रुप से मजबूत नजर आ रहे हैं। Pharma, IT और Chemical सेक्टर में अभी तक अच्छी मजबूती दिखाई है लेकिन आईटी सेक्टर में हमें कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिखाई देनी शुरु हो गई है। दूसरी तरफ हमें banks, financials and autos शेयरों में दबाव देखने को मिल सकता है। जिसकी कोविड-19 और उसकी वजह से लागू लॉकडाउन है।
इस समय हमें मेटल्स पर अपनी नजर बनाई रखनी चाहिए। ये देखना होगा कि तिमाही नतीजों के बाद बाजार इस सेक्टर पर कैसे रिएक्ट करता है।
यहां हम 3 शेयर दे रहे है जिनमें 3-4 हफ्ते के शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटरर्न मिल सकता है।
Bharti Airtel: Buy | LTP: Rs 552
इस शेयर 600 रुपये के लक्ष्य के लिए 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की सलाह है।
GE Shipping: Buy | LTP: Rs 344
इस शेयर 400 रुपये के लक्ष्य के लिए 320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की सलाह है।
Info Edge: Buy | LTP: Rs 4795
इस शेयर 5150 रुपये के लक्ष्य के लिए 4620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की सलाह है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।