इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। CNBC-आवाज़ पर भी हम कमाई का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। बाजार के CAPTAINS STOCKS चैंपियनशिप खेल रहे हैं। बाजार के BEST प्लेयर के साथ ये मैदान में उतरे हैं। इनका मकसद सिर्फ एक है कमाई की पिच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आप दर्शकों के लिए रिटर्न के चौके-छक्के लगाना।
इस शो में हमारे CAPTAINS की रणनीति साफ है। उनकी टीम में कमाल का बैलेंस है। मजबूती से टिके रहने वाले Long Term प्लेयर, रनरेट बढ़ाने वाले Medium Term प्लेयर और कम समय में शानदार परफॉर्म करने वाले Positional खिलाड़ी उनकी टीम में हैं। यानी हमारे इस मैच में आपको टेस्ट, वनडे और 20-20 का तड़का मिलेगा।
आपके लिए मुनाफे के चौके-छक्के लगाने वाले बाजार के धुरंधर CAPTAINS के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Geojit Financial Services के Sr.Vice President गौरांग शाह, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान जुड़ गये हैं।
दिग्गज एक्सपर्ट्स के टेस्ट मैच की तर्ज पर यानी लंबी अवधि में बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयर्स
Geojit Financial के गौरांग शाह का लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः HDFC LIFE
गौरांग ने कहा कि ये लीडिंग इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी है। नये इंश्योरेंस प्रीमियम के साथ लंबी अवधि में ये शेयर अच्छा मुनाफा देगा। गौरांग ने कहा कि इसमें 950 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः BIOCON
अंबरीश ने कहा कि ये कंपनी भारत में बढ़ते biosimilars segment का बड़ा खिलाड़ी है। फार्मा सेक्टर में इसमें सबसे कम मूवमेंट देखा गया है अब इसके मूव करने की बारी है। इसमें लंबी अवधि में 480 का शेयर देखने को मिल सकता है।
prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः ITC
प्रकाश ने कहा इस कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहिए। इसमें 3 से 4 साल की अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा। ये स्टॉक जब चलेगा तो इसमें अच्छी तेजी नजर आयेगी। अनलॉक का इस कंपनी को फायदा होता दिखाई देगा।
दिग्गज एक्सपर्ट्स के वनडे की तर्ज पर छोटी अवधि में बड़ा रिर्टन देने वाले शेयर्स
Geojit Financial के गौरांग शाह का मध्यम अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः TATA CONSUMER
गौरांग ने कहा टाटा कंज्यूमर का स्टॉक उन्हें अच्छा लग रहा है इसमें मध्यम अवधि में 825 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसकी पिछली तिमाही अनुमान से बेहतर रही है। कंपनी भविष्य में नये प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। वहीं मौजूदा प्रोडक्ट के प्रति भी उपभोक्ताओं का आकर्षण बढ़ा है।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मध्यम अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः BHARTI AIRTEL
अंबरीश ने कहा इस कंपनी का स्टॉक खरीदें इसमें मध्यम अवधि में 680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के 34 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं। कंपनी के 97 प्रतिशत सब्सक्राइबर का स्पेक्ट्रम पर 18700 करोड़ खर्च होता है। कंपनी के पास स्पेक्ट्रम को कोई कमी नहीं है। हाल ही में कंपनी ने हैदराबाद में 5G का सफल ट्रायल किया है।
prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का मध्यम अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः INDUS TOWER
प्रकाश ने कहा आगे चलकर टेलीकॉम कंपनियों के बिजनेस में तेजी आयेगी। कई कंपनियों ने 5जी का सफल ट्रायल किया है। इसके लिए उन्हें नये टॉवर लगाने होंगे। ऐसे कंपनी का बिजनेस जोरदार तरीके से बढ़ेगा। कंपनी को टॉवर बिजनेस में अच्छा अनुभव है और इसकी मार्केट हिस्सेदारी भी अच्छी है लिहाजा इस शेयर में मध्यम अवधि में 333 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
दिग्गज एक्सपर्ट्स के 20-20 तर्ज पर छोटी अवधि में बड़ा रिर्टन देने वाले शेयर्स
Geojit Financial के गौरांग शाह का छोटी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः TATA POWER
गौरांग ने कहा टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करें इसमें छोटी अवधि में 145 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेगा। ये टाटा ग्रुप की कंपनी है जो सौर्य ऊर्जा जैसे रिन्यूएबल एनर्जी में मजबूत व्यापार रणनीति के साथ पावर जनरेंटिंग सेक्टर की लीडिंग निजी कंपनी है। सरकार की नई नीति भी पावर जनरेटिंग और वितरण में सहायक बनेगी जिससे इस कंपनी को अच्छा फायदा होगा।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का छोटी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः RAYMONDS
अंबरीश ने कहा इसमें खरीदारी करें और इसमें छोटी जल्दी ही 470 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगले 1-2 महीने में पूरे देश में अनलॉकिंग संभव है। वहीं अनलॉकिंग के बाद Apparels की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही लागत घटाने के लिए कंपनी ने कई कदम उठाए हैं। कंपनी के रियल एस्टेट कारोबार में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इस सेक्टर में अफोर्डेबल हाउसिंग में मांग काफी बेहतर नजर आ रही है।
prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का छोटी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः India Bulls REAL
प्रकाश ने कहा कि रियल सेक्टर की इस कंपनी का शेयर खरीदें इसमें 6 महीनों की अवधि में 131 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ये शेयर जब चलता है तो फिर इसमे बड़ी तेजी आती है और अच्छी रैली दिखाता है। इसका मैनेजमेंट बहुत अच्छे हाथों में है। कंपनी का मैनेजमेंट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये-नये आइडियाज लाते रहते हैं जिससे आगे इसके कारोबार में ग्रोथ नजर आयेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )