3.15 PM 

बेंचमार्क सूचकांकों में आज दिनभर उतारचढ़ाव रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही। लेकिन दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट थमने लगी। 3.15 बजे सेंसेक्स 0.03 फीसदी नीचे 39745.76 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 11913.25 पर है।

2.32 PM 

नोमुरा ने अंबुजा सीमेंट, ACC और श्री सीमेंट को डाउनग्रेड कर दिया है। इसके बाद से सीमेंट कंपनियों के शेयरों पर दबाव है। नोमुरा ने श्रीसीमेंट को न्यूट्रल से घटाकर बाय रेटिंग दे दी है।

1.25 PM 

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 679.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके पहले इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 5.3 फीसदी तक गिर गए थे। कंपनी ने बताया कि कंपनी और समीर गहलोत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जो रिट पीटिशन दायर की गई थी उसे वापस ले लिया गया है।

1.15 PM 

Nifty 500 Index करीब 0.6 फीसदी गिर चुका है। सबसे ज्यादा गिरावट जेट एयरवेज और रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई है।

1.05 PM 

NSE Nifty smallcap 100 Index में सबसे खराब प्रदर्शन जेट एयरवेज, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का रहा है। दूसरी तरफ सबसे बेहतर प्रदर्शन Galaxy Surfactants और Dr. Lal Pathlabs का है।

12.05 PM 

Jet Airways। जेट एयरवेज की रिकवरी की उम्मीद जैसे-जैसे खत्म हो रही है इसके शेयरों में गिरावट बढ़ती जा रही है। गुरुवार को बाजार खुलने के बाद  Jet Airways के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अब 86.55 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.

10.45 AM 

Yes Bank। यस बैंक के शेयर गुरुवार को 9 फीसदी गिरकर 52 हफ्तों के सबसे निचले लेवल पर आ गए हैं। UBS ने  Yes Bank के शेयरों के लिए सेल की रेटिंग बरकरार रखी है, जिसकी वजह से शेयरों में गिरावट आई है।

Yes Bank के शेयर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर टॉप लूजर है। इंट्राडे में यह 9.3 फीसदी तक गिर गया। पिछले एक महीने में Yes Bank के शेयर 18 फीसदी तक गिर चुके हैं। 2019 की बात करें तो इस साल अब तक इसके शेयर 30 फीसदी तक टूट चुके

10.45 AM 

यूएस फ्यूचर में गिरावट के बाद एशियन मार्केट में गिरावट आई है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से निवेशक चिंतित हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर भी नजर आ रहा है। सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है। वहीं निफ्टी 50 गिरकर 11,850 के नीचे आ गया है।

10.30 AM 

NMDC के शेयर 6.8 फीसदी गिरकर 100.15 रुपए पर आ गए हैं। पिछले तीन महीनों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। कर्नाटक में कुमारस्वामी माइंस में आयरन ओर का प्रोडक्शन थम गया है जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है।

10.00 AM 

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी DHFL के शेयर गुरुवार को 9.6 फीसदी गिरकर 84.30 रुपए पर आ गए। इसी के साथ शेयरों में तीन दिन की तेजी थम गई। कंपनी ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर के लिए 962 करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान कर दिया। पिछले पांच दिनों में DHFL के शेयर 5.5 फीसदी गिर चुके हैं। पिछले 30 दिनों में शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।   

09.35 AM

एशियाई बाजारों मे आज कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका से कल अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। उधर अमेरिका में क्रूड इनवेंटरी बढ़ने और डिमांड में कमी की आशंका से कच्चे तेल में 4 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे फिसल गया है।

भारतीय बाजारों पर नजर डालें तो सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,891.82 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,500.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में कमजोरी का फायदा तेल और गैस शेयरों को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज रियल्टी और फाइनेंसियल सेक्टर शेयरों को छोड़कर चौतरफा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.29 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.44 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.10 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.88 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान रियल्टी, मीडिया और फाइनेंशियल शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानि 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,875 के नीचे कारोबार कर रहा है।