आज बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी दिखी। निफ्टी नीचे से 232 अंक सुधरकर 15,700 के स्तर पर बंद हुआ।  सेंसेक्स भी नीचे से करीब 750 अंको की सुधार के साथ 52,350 के करीब क्लोज हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में नीचे से 650 अंको की सुधार दर्ज की गई। आज के सेशन में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी बिकवाली देखने को मिली। जबकि FMCG शेयरों में रिकॉर्ड बाइंग हुई।
आज मिडकैप और  स्मालकैप शेयरों पर भी दबाव रहा।  मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। PSE और एनर्जी शेयरों में गिरावट रही। वहीं, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 21 प्वाइंट चढ़कर 52,344 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 8 प्वाइंट गिरकर 15,683 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 47 प्वाइंट गिरकर 34,558 पर क्लोज हुआ। जबकि मिडकैप 280 प्वाइंट गिरकर 26,496 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।
आज के कारोबार में रुपए में भी मजबूती दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे मजबूत होकर  74.08 के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ है। आज एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2 फीसदी फिसले हैं।
कैपिटल वाया (CapitalVia Global Research) के आशीष बिस्वास (Ashis Biswas) ने बाजार पर अपनी राय रखते हुए कहा कि बाजार में आज सुस्ती देखने को मिली और इसने 15600 के सपोर्ट लेवल को होल्ड करने की कोशिश की और इसमें सफलता भी मिली। बाजार को उम्मीद है कि 15,600 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा। टेक्निकल इंडीकेटर भी बाजार में साइडवेज करेक्शन का संकेत दे रहे हैं। बाजार के एक बार फिर ऊपर का रुख पकड़ने के पहले अभी कुछ और कारोबारी सत्रों में हमें साइडवेज करेक्शन देखने को मिल सकता है।
इस पूरे हफ्ते की बात करें तो इस हफ्ते Nifty और Sensex में 0.7 फीसदी और 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
BSE पर आज metal, power and oil & gas इंडेक्स में 1.7-2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं,  FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो Nalco, Dr. Lal PathLabs और  Divis Lab के वॉल्यूम में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
Mphasis,Sun TV Network और Cadila Healthcare में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। वहीं,  ONGC, Divis Lab और Nestle में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला।
BSE पर आज 350 से ज्यादा स्टॉक्स में 52 वीक का नया हाई देखने को मिला। इसमें Parsvnath Developers,Infosys, Marico और Khadim India शामिल हैं।
मोती लाला ओसवाल के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी ने डेली स्केल पर एक बियरिश कैंडल बना लिया है लेकिन लॉन्ग लोअर शैडो की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि हर गिरावट पर खरीदारी हुई है। निफ्टी को 15,800 -15,900 के जोन में जाने के लिए  15,600 के ऊपर टिका रहने होगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15,500 -15,450 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।