एमसीएचआई-क्रेडाई ने नयन शाह को अपना नया प्रेसिडेंट चुना है। नयन शाह, मयूर शाह की जगह लेंगे। प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद नयन शाह ने कहा कि इंडस्ट्री के लिए अगले 6 महीने मुश्किल भरे हैं ऐसे में उनका जोर इंडस्ट्री को और वायबल बनाने पर होगा। नयन शाह ने कहा कि वो महाराष्ट्र को नंबर एक राज्य बनाना चाहते हैं इसके लिए वो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देंगे।