Nazara Technologies खबरों में है। इसके शेयर प्राइस कल इंट्राडे में 12 फीसदी तक टूट गए थे। राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी ने Arrakis Tanitim Organizasyon Pazarlama San Tic Ltd Sti (Publishme) नाम की एक गेमिंग कंपनी में हिस्सा खरीदने के लिए एक करार किया है। Publishme टर्की और मध्यपूर्व की सबसे बड़ी मोबाइल गेम पब्लिशिंग कंपनी है। नज़ारा टेक्नोलॉजी Publishme में 69.82 फीसदी स्टेक लेने के लिए 20 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये सौदा कंपनी की एक सब्सिडियरी के जरिए प्राइमरी और सेंकेंडरी ट्रांजेक्शन के जरिए पूरा किया जाएगा।
