राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी में एनालिस्टस की खऱीदारी की सलाह, जानिए क्या है खास

इस टेक कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 10.80 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है.

अपडेटेड Jun 20, 2021 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nazara Technologies खबरों में है। इसके शेयर प्राइस  कल  इंट्राडे में 12 फीसदी तक टूट गए थे। राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी ने Arrakis Tanitim Organizasyon Pazarlama San Tic Ltd Sti (Publishme) नाम की एक गेमिंग कंपनी में हिस्सा खरीदने के लिए एक करार किया है। Publishme टर्की और मध्यपूर्व की सबसे बड़ी मोबाइल गेम पब्लिशिंग कंपनी है। नज़ारा टेक्नोलॉजी Publishme में 69.82 फीसदी स्टेक लेने के लिए 20 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये सौदा कंपनी की एक सब्सिडियरी के जरिए प्राइमरी और सेंकेंडरी ट्रांजेक्शन के जरिए पूरा किया जाएगा।

    जानकारों का कहना है कि इस अधिग्रहण से कंपनी MENA रीजन में अपनी पैठ और मजबूत कर पाएगी। कंपनी को इस रीजन में  Publishme की पहुंच से फायदा मिलेगा। इस अधिग्रहण के साथ ही फ्रीमियम सेग्मेंट में Nazara की इंटरनेशनल फुटप्रिंट में और इजाफा होगा।

    इस स्टॉक पर  ट्रेडइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (TRADEIT Investment Advisors) के संदीप मत्ता (Sandeep Matta) ने द मिंट से कहा कि Nazara Technologies एक लीडिंग मोबाइल गेमिंग कंपनी है। जो इंर्जिंग मार्केट में तमाम तरह के गेमिंग प्रोडक्ट बेचती है। गेमिंग सेक्टर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत दिख रहे हैं। सस्ते स्मार्टफोन्स की उपलब्धता, हाईस्पीड इंटरनेट के फैलते जाल और डेटा प्राइस में कमी के चलते भारत जैसे देशों में  गेंमिग इंडस्ट्री में सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

    ट्रेडइट इन्वेस्टमेंट संदीप का कहना कि इस स्टॉक में SIP के जरिए 1800 -1950 रुपए के लक्ष्य के लिए 1350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 6-9 महीने की अवधि के लिए निवेश करना चाहिए।

    वहीं,  GCL Securities के रवि सिंघल (Ravi Singhal) का कहना है कि ये स्टॉक ओवरबॉट कंजडीशन में दिख रहा। अब हमें इस काउंटर में प्रॉफिट बुकिंग का इंतजार करना चाहिए। 1400 रुपए के आसपास मिलने पर इस स्टॉक में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें।

    ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म नजारा की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 30 मार्च को हुई थी। ये स्टॉक 80.7 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,990 के स्तर पर लिस्ट हुआ था जबकि इसकी इश्यू प्राइस 1,101 रुपए थी। इसका आईपीओ 175.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसके जरिए 583 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।


    बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की Nazara Technologies में 10.82 फीसदी होल्डिंग है जबकि कंपनी में अर्पित खंडेलवाल (Arpit Khandelwal) की होल्डिंग 11.32 फीसदी पर है।

     

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।