अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। 2 फरवरी को CNBC-TV18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि बजट के दिन बाजार की रैली देखकर ये ना सोचें कि निवेश का वक्त निकल गया। इसका सबसे अच्छा दौर आना अभी बाकी है।
झुनझुनवाला ने कहा कि सरकार ने ग्रोथ को बढ़ावा देने वाल बजट पेश किया है और इसके लिए उन्हें बहुत बधाई। उन्होंने कहा, " इस बजट के लिए मैं उन्हें 10 में से 10 नंबर दूंगा।" झुनझुनवाला ने कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐसा बजट पेश किया है जिससे नए भारत का निर्माण होगा। बजट में ऐसी कई पॉजिटिव चीजें रहीं जिसकी वजह से रैली को सपोर्ट मिला।
बजट के दिन से बाजार में लगातार तेजी है। 3 फरवरी को सेंसेक्स 458 अंक यानी 0.92 फीसदी चढ़कर 50,255.75 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी भी 136 अंक यानी 0.93 फीसदी बढ़कर 14,784.65 पर बंद होने में कामयाब रहा।
आंकड़ों के मुताबिक, शेयर बाजार में निवेश करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं आएगा। बाजार आमतौर पर ज्यादातर चीजें पहले ही डिस्काउंट कर लेता है। ऐसे में बजट में आए प्रस्तावों पर बाजार का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार की यह तेजी और बढ़ेगी।
बजट से पहले बाजार को इस बात का डर था कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम पर खर्च की भरपाई करने के लिए सरकार कोई नया सेस ना लगा दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है।
एंजेल ब्रोकिंग की डिप्टी वीपी (इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट) ज्योति रॉय ने कहा, "हमारा मानना है कि सरकार ने बोल्ड बजट से बाजार को सरप्राइज दिया है। सरकार ने वित्तीय घाटा में ढील दी और इसे GDP का 3.5 फीसदी से बढ़ाकर 9.5 फीसदी कर दिया है। कुल मिलाकर देखें तो यह बजट उम्मीद से बेहतर रहा।"
बाजार के जानकारों का कहना है कि सरकार के बोल्ड फैसलों से शेयर बाजार में और तेजी आएगी। लिहाजा निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में निवेश करना चाहिए।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।