शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
LIC HOUSING FINANCE पर फोकस
कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाए है।
GRANULES INDIA पर फोकस
कोरोना की दवा बिक्री के लिए Defence Research and Development Organisation (DRDO) से मंजूरी मिली है।
IRB INFRA पर फोकस
IRB Infra ने तमिलनाडु में 6 लेन रोड प्रोजेक्ट की बोली जीती है।
J&K BANK पर फोकस
कर्ज और इक्विटी के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।
फोकस में HLUWALIA CONTRACTS
कंपनी को 229 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
फोकस में CONCOR
अगस्त में फ्रेट लोडिंग वॉल्यूम 17% बढ़ा है। फ्रेट लोडिंग वॉल्यूम बढ़कर 110.55 MT पर पहुंचा है।
फोकस में Hdfc life
Hdfc lifeकी आज अहम बोर्ड बैठक है। preferential Issue के जरिए फंड जुटाने पर फैसला होगा। कंपनी की सुबह 9.15 बजे अहम confrence call है। पिछले 8 सत्रों में शेयर 13% से ज्यादा चढ़ चुका है।
RELIANCE पर फोकस
Reliance Retail ने Just Dial के अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की है। Reliance Retail ने Just Dial में 40.98% हिस्सा खरीदा है।
L&T TECH: ANALYST MEET HIGHLIGHTS
FY22 के लिए 15-17% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य बरकरार रखा है जबकि Q2/Q3FY23 तक 1 अरब डॉलर आय का लक्ष्य रखा है। वहीं FY25 तक 1.5 अरब डॉलर आय का लक्ष्य रखा है। FY25 तक 18% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है।
SUNTECK REALTY पर फोकस
वाशिंद, ठाणे में Sunteck Forest World प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
RAILTEL पर फोकस
एयरफोर्स से 299.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Secure OPS Network बनाने के लिए ऑर्डर मिला है।
फोकस में THYROCARE
Parmeasy कंपनी की प्रोमोटर बनी है। Parmeasy ने टेकओवर पूरा किया है। Pharmeasy की अब 71.22% हिस्सेदारी हो गई है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।