सामान्य तौर पर शेयर बाजार में यह मान्यता है कि क्वालिटी शेयरों का चुनाव करें। उनमें निवेश करें और लंबी अवधि तक टीके रहें। यहीं पैसा कमाने का सबसे बड़ा मंत्र है। यह बात भारतीय आईटी स्टॉक Subex के बारे में खरी उतरती है।
सामान्य तौर पर शेयर बाजार में यह मान्यता है कि क्वालिटी शेयरों का चुनाव करें। उनमें निवेश करें और लंबी अवधि तक टीके रहें। यहीं पैसा कमाने का सबसे बड़ा मंत्र है। यह बात भारतीय आईटी स्टॉक Subex के बारे में खरी उतरती है।
बंगलुरु स्थित इस सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों का भाव 9 जुलाई 2020 को 7.82 रुपये था और यह शुक्रवार यानी कल एनएसई पर 71.20 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब यह है कि एक साल की अवधि में इस शेयर में 837.34 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह स्टॉक 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में रहा है।
खास बात यह है कि 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स की सूची में स्म़ॉल और मिडकैप शेयरों की भरमार है। इसका मतलब यह है कि कोविड-19 की पहली लहर की वजह से बाजार में हुई जोरदार पिटाई के बाद निवेशकों का रुख मिड और स्मॉल कैप शेयरों की तरफ मुड़ा है।
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि इस शेयर में पिछले 1 साल में 837.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि पिछले 6 महीने में यह आईटी स्टॉक 150 फीसदी से ज्यादा भागा है। वहीं पिछले 1 महीने में इसने 22.88 फीसदी की रिटर्न दिया है। इस तरह यह आईटी स्टॉक 2021 में भी अब तक पैसे बनाकर देनें वाला स्टॉक साबित हुआ है।
Subex से अब तक मिले रिटर्न पर नजर डालें तो अगर 1 साल पहले कैश सेगमेंट के किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये डाले होते तो अब तक ये 8.37 लाख रुपये हो गए होते। वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये डाले होते तो अब तक उसे 1.53 लाख रुपये मिले होते।
वहीं अगर किसी ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये डाले होते तो उसको अपने इस निवेश पर 22 हजार का फायदा होता यानी 1 महीने में उसके 1 लाख रुपये 1.22 लाख रुपये हो जाते। बता दें कि वर्तमान में Subex का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3750 करोड़ रुपये के आसपास है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।