Nifty Strategy for Today: बुधवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। इंडेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट लौट आया।डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनती दिखी, जो यह संकेत देती है कि मंगलवार की कमजोरी के बाद बुल्स ने जोरदार वापसी की है।ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।
निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25383-25417 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25463-25509/25549 पर है। वहीं पहला बेस 24193-25261
पर है जबकि बड़ा बेस 25081-25156 पर है।
कल पहले थ्रेसहोल्ड 25191-229 को पार किया, 25383 के करीब 25330 मिला। एक्सपायरी के बाद FII खरीदारी, इंडेक्स में खरीदा, नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 1.89 Lk रहें। FII आंकड़ो के मुताबिक नए हफ्ते में पुट राइटिंग, 25300-200 पर मेटा पुट बिके। 25500-25600 पर अब कॉल राइटर्स का जमावड़ा देखने को मिला। खरीदें/लॉन्ग रहें, हमेशा CONTROLLED DIPS में बेस-1 की ओर खरीदारी करें।
ऊपर की ओर 25383-417 पर थ्रेसहोल्ड होगा, इसके ऊपर शार्प स्विंग मुमकिन है। 25417 के ऊपर तेजी में निफ्टी 25463-25509 की ओर बढ़ सकता है। आगे तेजी के लिए 25509 पर निफ्टी की सबसे बड़ी परीक्षा है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56956-57078 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57268-57362/57456 पर है। वहीं पहला बेस 56510-56609
पर है जबकि बड़ा बेस 56260-56335 पर है।
कल पिछले 2 दिन के HIGH के ऊपर स्विंग मिला, लेकिन 57000 अभी भी बाधा। ज्यादातर सभी छोटे बैंकों में मजबूती, साथ ही PSU बैंक में मोमेंटम दिख रहा है। 57000 पर ज्यादा कॉल राइटर्स जमें, इस स्ट्राइक पर 23.44 LK का OOI । फिलहाल रजिस्टेंस-1 (56956/57078) बड़ी बाधा है।
किसी भी स्थिति में बेस-1 पर खरीदें/गिरावट में खरीदें, बेहतर रिस्क रिवॉर्ड संभव, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बेस-2 पर किसी भी समय वापसी हो सकती है। बड़े ब्रेकआउट के लिए ऊपर की तरफ 57078 को पार करना जरूरी है। 57078 के ऊपर बैंक निफ्टी 57268/57363/57456 तक जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।