Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Top 4 Intraday Stocks: ACC के स्टॉक में आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 2000 के स्ट्राइक वाली कॉल 34.20 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55/60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 19 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 1:06 PM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Laurus Labs पर JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 822 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - बाजार में बैंकिंग शेयरों ने बिकवाली बढ़ाई। बैंक निफ्टी 500 प्वाइंट फिसला। वहीं निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा गिरावट के साथ 25000 के नीचे लुढ़का। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव नजर आया। INDIA VIX 5% से ज्यादा उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने यूनियन बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ACC

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने ACC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 2000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 34.20 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 55/60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 19 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Polycab Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Polycab पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Polycab में 7073 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7200 से 7250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 6970 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें