Adani Group की दो कंपनियों को बड़ा झटका, MSCI के इस फैसले से बिगड़ेगा निवेशकों का मूड!

MSCI ने अदाणी टोटल गैस के फ्री फ्लोट को 25 फीसदी से घटाकर 14 फीसदी और अदानी ट्रांसमिशन के फ्री फ्लोट को 10 फीसदी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ्री फ्लोट का मतलब इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध बकाया शेयरों के अनुपात से है

अपडेटेड May 07, 2023 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस (ADANI TOTAL GAS) और अदाणी ट्रांसमिशन (ADANI TRANSMISSION) के लिए बुरी खबर है

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के लिए बुरी खबर है। ग्लोबल इंडेक्स सर्विसेज प्रोवाइडर MSCI ने मई इंडेक्स रिव्यू में इन दोनों कंपनियों के फ्री फ्लोट परसेंटेज को कम करने का फैसला किया है। MSCI ने आज शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बिकवाली की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार को अदाणी टोटल गैस के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह NSE पर 921 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.24 फीसदी की गिरावट रही और इसका क्लोजिंग प्राइस 999 रुपये है।

MSCI का फैसला


MSCI ने अदाणी टोटल गैस के फ्री फ्लोट को 25 फीसदी से घटाकर 14 फीसदी और अदानी ट्रांसमिशन के फ्री फ्लोट को 10 फीसदी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ्री फ्लोट का मतलब इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध बकाया शेयरों के अनुपात से है।

MSCI विदेशी निवेशकों के लिए मार्केट इंडेक्स, एनालिटिक्स और ESG रिसर्च जैसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया करते हुए इन्वेस्टमेंट डिसीजन सपोर्ट टूल प्रोवाइड करती है। कंपनी के इंडेक्स दुनिया भर में अलग-अलग इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के लिए बेंचमार्क के रूप में काम करते हैं।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) अदानी टोटल गैस और अदानी ट्रांसमिशन के शेयरों में सोमवार को तेज बिकवाली कर सकते हैं। MSCI के फ्री फ्लोट को कम करने के फैसले के बाद सोमवार को इन दोनों कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की आशंका है।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडेक्स फंड में निवेश करने वाले FII और FPI दोनों MSCI को फॉलो करते हैं। MSCI की मई की इंडेक्स रिव्यू के आधार पर इन दो अडानी शेयरों में बिकवाली की उम्मीद है। इसलिए, सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर FII और FPI की ओर से तेज बिकवाली हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।