Adani Group News: अदाणी ग्रुप के चार शेयरों में आज तेज उछाल दिख सकती है। इसकी वजह इन शेयरों- अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) और अदाणी पावर (Adani Power) के सर्किट के लेवल का ऊपर खिसकना है। घरेलू इक्विटी एक्सचेंज बीएसई ने इन चार शेयरों का सर्किट बढ़ा दिया है। अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांस और अदाणी विल्मर का सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। वहीं अदाणी पावर का सर्किट लेवल तो 5 फीसदी से सीधे ऊपर ले जाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। ये बदलाव बुधवार से प्रभावी हो जाएंगे।
शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को थामने के लिए एक्सचेंज एक लिमिट तय करते हैं और उस लिमिट को शेयर इंट्रा-डे में क्रॉस नहीं कर सकते हैं। जैसे कि अदाणी पावर की बात करें तो इसके लिए सर्किट लेवल अब 20 फीसदी तो है यह एक दिन पहले बंद भाव के मुकाबले इंट्रा-डे में 20 फीसदी से ज्यादा नीचे नहीं गिर सकता है और 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर नहीं उछल सकता है। एक्सचेंज शेयरों के मूवमेंट और वोलैटिलिटी को ट्रैक करते हैं और इसके आधार पर सर्किट का रिव्यू करते हैं।
हिंडनबर्ग के झटके के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव होने लगा लेकिन अब पिछले कुछ समय से इनमें स्थायी उतार-चढ़ाव है तो एक्सचेंज ने सर्किट में बदलाव का फैसला किया। हालांकि एक्सचेंज इसके बाद शेयरों की चाल पर नजर रखेंगे और इनमें आगे भी बदलाव हो सकता है।
इन शेयरों की क्या है मौजूदा स्थिति
अदाणी पावर मंगलवार 6 जून को बीएसई पर 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 263 रुपये पर बंद हुआ था। अदाणी ट्रांसमिशन 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 816.10 रुपये, अदाणी ग्रीन 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 992.85 रुपये और अदाणी विल्मर 0.60 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर मंगलवार को 429.65 रुपये पर बंद हुआ था।