Get App

तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले

Alkem Lab पर Nirmal Bang की स्वाति होतकर ने 5659 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Trent पर Angel One के ओशो क्रिशन ने 6472 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 6800 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 12:13 PM
तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले
Indian Metals पर Emkay Global के कपिल शाह ने 793 रुपये के लेवल पर 865 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang की स्वाति होतकर, Angel One के ओशो क्रिशन और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर स्वाति होतकर के सुझाये स्टॉक्स ने 1.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो क्रिशन के सुझाये स्टॉक्स ने 2.19% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Nirmal Bang की स्वाति होतकर का कमाईवाला शेयरः BUY Alkem Lab

स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 5659 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5800 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 5500 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें