Stocks in Focus: मैनेजमेंट के रुझान पर ब्रोकरेजेज बुलिश, फटाक से 3% उछल पड़ा यह शेयर, आपके पास है?

Stocks in News: एनालिस्ट्स के साथ बैठक में इस कंपनी के मैनेजमेंट ने कुछ ऐसा पॉजिटिव रुझान दिखाया कि ब्रोकरेज फर्म चहक उठे। ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव रुझान दिखाया तो शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और मैनेजमेंट के किस रुझान पर शेयर रॉकेट बन गए?

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट के साथ बैठक में Amber Enterprises ने फिर से अपना गाइडेंस दुहराया जिसमें कंपनी का मानना है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री की तुलना में इसकी ग्रोथ अधिक मजबूत रहेगी।

Amber Enterprises Share Price: अंबर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से इसके शेयर 3% से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी के मैनेजमेंट के पॉजिटिव रुझान पर आई है। मैनेजमेंट के पॉजिटिव रुझान पर ब्रोकरेज फर्म का रुझान भी बुलिश है। अब शेयरों की बात करें तो इसकी तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.69% की बढ़त के साथ ₹6802.45 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.51% उछलकर ₹6856.65 तक पहुंच गया था।

क्या कहना है Amber Enterprises के मैनेजमेंट का?

एनालिस्ट के साथ बैठक में अंबर एंटरप्राइजेज ने फिर से अपना गाइडेंस दुहराया जिसमें कंपनी का मानना है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री की तुलना में इसकी ग्रोथ अधिक मजबूत रहेगी। कंपनी ने 13-15% के मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई है। कंपनी ने एयर कंडीशनिंग सेगमेंट में इंडस्ट्री-लीडिंग ग्रोथ दर्ज की और मीडियम टर्म में अन्य सेगमेंट में भी काफी मजबूत ग्रोथ की संभावना जताई। इस बैठक की चर्चा का अधिकतम हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस रहा और कंपनी ने हाल ही में किए गए अधिग्रहणों के बाद मीडियम टर्म में मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं का जिक्र किया।


क्या कहना है कि ब्रोकरेज फर्म का?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अंबर एंटरप्राइजेज की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹8,400 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एसेन्ट सर्किट्स और कोरिया सर्किट्स के जरिए कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के साथ-साथ हाल-ही में अधिग्रहण की हुई क्षमताओं से विस्तार के चलते इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है।

एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ₹9100 के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मैनेजमेंट के रुझान से इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ, मोबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगातार लीडरशिप का संकेत मिल रहा है। कंपनी का यह भी कहना है कि बेहतर बैकवर्ड इंटीग्रेशन और हालिया अधिग्रहणों से इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में कंपनी की क्षमताओं और मार्जिन प्रोफाइल को मजबूती मिल रही है। हालांकि हालिया अधिग्रहण और कच्चे माल की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए नुवामा ने वित्त वर्ष 2026 में इसके प्रति शेयर कमाई (EPS) के अनुमान में 6% और वित्त वर्ष 2027 के अनुमान में 2% की कटौती की है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर 18 फरवरी 2025 को ₹5238.45 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 64.65% उछलकर 29 अक्टूबर 2025 को ₹8625.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Riddhi Display IPO Listing: 1 लॉट पर ₹28800 का लॉस, लिस्ट होते ही लोअर सर्किट पर आया ₹100 का शेयर

Corona Remedies IPO Listing: ₹1470 पर लिस्ट हुआ ₹1062 का शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।