Gensol Engineering: संकटों से जूझ रही कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने 12 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को लेकर SEBI की सख्त कार्रवाई के बीच यह फैसला सामने आया है। अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”
उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी ने भी कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
SEBI की कार्रवाई और संकट की जड़ें
जेनसोल इंजनीयरिंग ने पिछले सप्ताह SEBI के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) में अपील की थी, लेकिन उसे वहां से कोई राहत नहीं मिली।
इस साल 93% टूटा शेयर का भाव
इस बीच जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार 12 मई को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। एनएसई पर शेयर का भाव अपनी 5 फीसदी की लोअर सर्किट सीमा को छूकर 53.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 22 दिनों से इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 93 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।