जेनसोल इंजनीयरिंग के MD अनमोल सिंह जग्गी ने दिया इस्तीफा, शेयर में 22वें दिन लगा लोअर सर्किट

Gensol Engineering: अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

अपडेटेड May 12, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Gensol Engineering: पुनीत सिंह जग्गी ने भी कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है

Gensol Engineering: संकटों से जूझ रही कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने 12 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को लेकर SEBI की सख्त कार्रवाई के बीच यह फैसला सामने आया है। अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी ने भी कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

SEBI की कार्रवाई और संकट की जड़ें

SEBI ने 15 अप्रैल को जारी एक अंतरिम आदेश में, जेनसोल इंजीनियरिंग और इसके प्रमोटर जग्गी बंधुओं पर गवर्नेंस से जुड़ी गंभीर चूक के आरोप लगाए गए थे। इसके चलते SEBI ने कंपनी और जग्गी बंधुओं को सिक्योरिटी मार्केट में किसी भी तरह की गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही जग्गी ब्रदर्स पर कंपनी में कोई भी डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधन पद संभालने पर रोक लगा दी थी।


जेनसोल इंजनीयरिंग ने पिछले सप्ताह SEBI के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) में अपील की थी, लेकिन उसे वहां से कोई राहत नहीं मिली।

इस साल 93% टूटा शेयर का भाव

इस बीच जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार 12 मई को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। एनएसई पर शेयर का भाव अपनी 5 फीसदी की लोअर सर्किट सीमा को छूकर 53.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 22 दिनों से इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 93 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Swiggy Stocks: 52 हफ्ते के हाई से 49% गिरा यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का मौका है?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 12, 2025 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।