Credit Cards

Gainers & losers: 7 अक्टूबर को इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Suzlon Energy का शेयर आज 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। शेयर में आज लगातार 8वें कारोबारी सेशन में गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया।हाल ही में सुजलॉन एनर्जी को BSE और NSE से एडवायजरी कम वॉर्निंग लेटर मिला है। लेटर में कंपनी के इंडिपें​डेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज से जुड़ी चिंताओं पर रोशनी डाली गई

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
07 अक्टूबर को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बाजार लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ।

07 अक्टूबर को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बाजार लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स फिसले। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि तेल-गैस, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 81,050.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 218.85 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 24,795.75 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

AU Small Finance Bank | Rs 731.60 | स्टॉक आज 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कुल जमा राशि सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज बढ़कर 96,030 करोड़ रुपये के हो गए। CASA जमा राशि 10.9% बढ़कर 35,520 करोड़ रुपये हो गई। CASA अनुपात 32.9% से घटकर 32.4% पर आ गया।

NBCC | Rs 115.90 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। PSU एनबीसीसी का शेयर 7 अक्टूबर को एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद NBCC के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है।


LTIMindtree | Rs 6,250 | जेपी मॉर्गन ने स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड करते हुए 'overweight' कर दिया है। जिसके बाद आज यह शेयर गिरते बाजार में भी 2.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए 6900 रुपये प्रति स्टॉक का टारगेट दिया है। जो कि इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस से 13 फीसदी की अपसाइड दिखा रहा है। LTIMindtree अमेरिका और अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए एक अच्छा प्रॉक्सी प्लेयर है।

Reliance Power | Rs 48.40 | रिलायंस पावर के शेयर में 7 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में ही तगड़ी बिकवाली हुई और लोअर सर्किट लग गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है, जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले शेयर में लगातार 15 दिन तेजी देखी गई थी और 1 अक्टूबर को शेयर में अपर ​सर्किट लगा था।

Suzlon Energy | Rs 70.93 | स्टॉक आज 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। शेयर में आज लगातार 8वें कारोबारी सेशन में गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया।हाल ही में सुजलॉन एनर्जी को BSE और NSE से एडवायजरी कम वॉर्निंग लेटर मिला है। लेटर में कंपनी के इंडिपें​डेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज से जुड़ी चिंताओं पर रोशनी डाली गई।

Vodafone Idea | Rs 9.15 | शेयर आज 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दूरसंचार विभाग (DoT) ने पिछले स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को कवर करने के लिए जरूरी बैंक गारंटी का भुगतान न करने पर कंपनी को नोटिस जारी किया है।इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया 2022 से पहले आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी से स्पेक्ट्रम बकाया के लिए समय पर जरूरी बैंक गारंटी नहीं दे पाई। इसके चलते यह नोटिस जारी किया गया। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।

Kalyan Jewellers | Rs 704.45 | कंपनी द्वारा दूसरी तिमाही के मजबूत कारोबारी अपडेट जारी किए जाने के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की होड़ के कारण शेयरों में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई।पिछले तीन महीनों में स्टॉक में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने निवेशकों को कमाने का बेहतर मौका दिया ।

Varun Beverages| Rs 545.90 | कंपनी द्वारा पिछले सप्ताह QIP के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड बैठक की घोषणा के बाद शेयर में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जो लगातार तीसरे सत्र में गिरावट को जारी रखे हुए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।