Auto Stocks : कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24550 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी 300 अंक से ज्यादा फिसला है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। आज ऑटो और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। टेक महिंद्रा और मारुति दोनों निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं डिफेंस और रियल्टी में सुस्ती देखने को मिल रही है।
ऑटो शेयर आज फुल रफ्तार में दिख रहे हैं। इस सेक्टर की जुलाई,अगस्त की बिक्री अनुमान से बेहतर है। शहरी इलाकों में बिक्री में सुधार दिख रहा है। त्योहारी मौसम और ग्रामीण बिक्री में आगे सुधार संभव है। जुलाई में ज्यादातर कंपनियों ने कीमतें 2-3 फीसदी बढ़ाई हैं।
Hyundai पर गोल्डमैन सैक्स बुलिश है। इसने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 2600 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027-28 में कंपनी दूसरों से बेहतर ग्रोथ दे सकती है। EV मॉडल के सफल लॉन्च और EM मार्केट शेयर गेन से बूस्ट संभव है। नए प्रोडक्ट लॉन्च में तेजी और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी संभव है। वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान मार्केट शेयर 120 बेसिस प्वाइंट बढ़ने की उम्मीद है। रेट कट साइकल से भी कार मार्केट को बूस्ट मिलेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले तीन सालों में हुंडई की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जबकि घरेलू कार उद्योग की ग्रोथ रेट 5.3 फीसदी है।
जुलाई में M&M की जोरदार बिक्री हुई है। PV सेगमेंट में सालाना 20 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है। बजाज ऑटो ने शानदार गाइडेंस दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में घरेलू मोटरसाइकिल सेगमेंट में 5-6 फीसदी ग्रोथ मुमकिन है।
हीरो मोटो धमाकेदार लॉन्च के लिए तैयार। बाजार जानकारों का कहना है कि VIDA V2 EV लॉन्च से वॉल्यूम बढ़ेंगे। आने वाले त्योहारों में वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है। नई हार्ले डेविडसन लॉन्च से ग्रोथ बढ़ेगी। मारुति से भी काफी उम्मीद है। आने वाले त्योहारों में ग्रोथ बढ़ सकती है। एक्सपोर्ट में उछाल से मार्जिन बढ़ सकते हैं।
ऑटो कंपनियों के वैल्युएशन भी सस्ते है। मारुति FY26 के 20 गुना PE पर कारोबार कर रहा है। वहीं, M&M 20 गुना, अशोक लेलैंड 12 गुना, बजाज ऑटो 22 गुना और हीरो मोटो 13 गुना PE पर कारोबार कर रहा है।