Credit Cards

Stocks to Buy: 32% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 15 स्टॉक्स, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 15 चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें टेलीकॉम, बैंकिंग, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं, जो 32% तक का संभावित रिटर्न दे सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज ने फार्मा कंपनी Lupin के लिए ₹2,400 का टारगेट तय किया गया है।

Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट के निवेशकों को कमाई के कुछ शानदार मौके मिल रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 15 चुनिंदा शेयरों पर भरोसा जताया है और इनमें 32% तक रिटर्न की संभावना बताई है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम से लेकर बैंकिंग, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर तक कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं किन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी गई है।

Bharti Airtel

Axis Securities ने इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी पर ₹2,300 का टारगेट दिया है, यानी 22% अपसाइड। इसके पीछे बेहतर मार्जिन, बढ़ते सब्सक्राइबर बेस और तेज 4G कन्वर्जन को अहम कारण बताया गया है।


Max Healthcare

इस हॉस्पिटल चेन पर सबसे ज्यादा भरोसा जताते हुए Axis Securities ने ₹1,450 का टारगेट दिया है, जो 30% उछाल का संकेत है। कंपनी का फोकस ऑन्कोलॉजी और इंटरनेशनल पेशेंट बिजनेस पर है, साथ ही रिटर्न रेशियो भी मजबूत हैं।

HDFC Bank

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक पर Axis Securities ने ₹1,150 का टारगेट दिया है, जो 21% तक अपसाइड दिखाता है। रिपोर्ट के अनुसार, नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव रहेगा, लेकिन हेल्दी फीस इनकम, नियंत्रित लागत और मजबूत एसेट क्वालिटी से इसका असर काफी हद तक कम होगा।

Prestige Estates

रियल एस्टेट कंपनी में 32% तक बढ़त की संभावना जताई गई है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट ₹2,000 तय किया है। FY26 में कंपनी ने ₹27,000 करोड़ प्री-सेल्स और ₹43,000 करोड़ की लॉन्च पाइपलाइन का लक्ष्य रखा है। NCR में मजबूत प्रदर्शन इसकी ग्रोथ को और बढ़ावा देगा।

Lupin

फार्मा कंपनी Lupin के लिए ₹2,400 का टारगेट तय किया गया है। इसका मतलब है कि स्टॉक में मौजूदा भाव से करीब 26% तेजी आ सकती है। यह फिलहाल अपने FY26 और FY27 की अनुमानित कमाई पर क्रमशः 23.5 और 21.5 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है।

Bajaj Finance

ब्रोकरेज ने ₹1,100 का टारगेट रखा है, यानी 10% अपसाइड। बेहतर बॉरोइंग मिक्स और फंड की लागत पर ब्याज दर कटौती का फायदा मार्जिन सुधार में मदद करेगा। हालांकि, क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती और नई सेगमेंट्स में एसेट क्वालिटी की चुनौती अहम जोखिम हैं।

State Bank of India (SBI)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में 17% अपसाइड का अनुमान है। Axis Securities ने इसका टारगेट ₹1,025 तय किया है। बैंक का मजबूत लिक्विडिटी रेशियो क्रेडिट ग्रोथ को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

Avenue Supermarts (DMart)

एवेन्यू सुपरमार्केट्स में 18% तक अपसाइड की संभावना है, टारगेट ₹5,280 रखा गया है। त्योहारी सीजन, स्थिर मैक्रोइकोनॉमिक्स और जनरल मर्चेंडाइज व अपैरल कैटेगरी में बेहतर मार्जिन से कंपनी को सपोर्ट मिलेगा।

Hero MotoCorp

दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प पर Axis Securities ने ₹6,245 का टारगेट दिया है। इस हिसाब से शेयरों में 14% तेजी की उम्मीद है। रूरल इनकम में बढ़ोतरी, शादी का सीजन और डिस्पोजेबल इनकम में इजाफा टू-व्हीलर सेक्टर की ग्रोथ को मजबूत करेंगे।

Shriram Finance

ब्रोकरेज ने श्रीराम फाइनेंस के लिए ₹750 का टारगेट रखा है। यह 22% की संभावित तेजी का संकेत देता है। ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग और अलग-अलग सेगमेंट्स में हेल्दी ग्रोथ की वजह से कंपनी मीडियम टर्म में 15% CAGR AUM ग्रोथ दे सकती है।

Mahanagar Gas (MGL)

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शेयरों में19% में उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट ₹1,540 रखा है। DCF आधारित वैल्यूएशन में 11.6% वेटेड एवरेज कॉस्ट ऑफ कैपिटल और 3% टर्मिनल ग्रोथ रेट का अनुमान शामिल है।

Kirloskar Brothers

इस कंपनी पर Axis Securities ने ₹2,330 का टारगेट दिया है, यानी 21% अपसाइड। प्रमुख बाजारों से लगातार डिमांड और मजबूत ऑर्डर बुक के चलते कंपनी मीडियम टर्म में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सकती है।

Sansera Engineering

Axis Securities ने ₹1,580 का टारगेट तय किया है। यह 15% की संभावित तेजी का संकेत देता है। कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT FY26-28 के दौरान क्रमशः 10%, 12% और 18% CAGR से बढ़ने का अनुमान है।

Kalpataru Projects International

इसके शेयरों में 17% उछाल की संभावना जताई गई है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट ₹1,470 रखा है। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय T&D व B&F सेगमेंट्स में अवसर और सरकारी नीतियों का सहयोग इसकी ग्रोथ में मदद करेगा।

APL Apollo Tubes

Axis Securities ने ₹1,686 का टारगेट तय किया है, जो 16% अपसाइड दिखाता है। मजबूत ग्रोथ ड्राइवर्स की वजह से यह कंपनी भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर बूम का लाभ उठाने की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: 6 अक्टूबर को HDFC Bank, Vedanta, Infosys समेत इन शेयरों पर नजर, दिख सकती है बड़ी उठापटक

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।