Credit Cards

Stock in Focus: एक साल में दिया 185% का रिटर्न, अब इंडियन आर्मी से मिला ऑर्डर; फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी को भारतीय सेना से मैन-पोर्टेबल काउंटर-ड्रोन सिस्टम का ऑर्डर मिला है। स्टॉक ने पिछले 1 साल में 185% और 5 साल में 3,279% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी में काम करती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
AXISCADES Technologies के शेयर सोमवार को NSE पर 3.63% बढ़कर 1,700 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: AXISCADES Technologies की सहायक कंपनी AXISCADES Aerospace & Technologies को भारतीय सेना से मैन-पोर्टेबल काउंटर-ड्रोन सिस्टम (MPCDS) सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। यह डील पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद तय की गई शुरुआती खरीदों में से एक है। इससे पता चलता है कि सेना बिना पायलट वाले हवाई खतरों से फ्रंटलाइन सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

कंपनी के अनुसार यह सिस्टम 5 किमी तक ड्रोन का पता लगा सकता है। साथ ही, व्यापक फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम में उनके सिग्नल को ब्लॉक कर सकता है। इसके एडवांस फीचर्स के बावजूद, यूनिट हल्की और पोर्टेबल है, ताकि सैनिक इसे जंग में आसानी से डिप्लॉय कर सकें। इस ऑर्डर से घरेलू काउंटर-ड्रोन सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग और भारत में आधुनिक युद्ध तकनीकों में निवेश की बढ़ती जरूरत का साफ पता चलता है।


AXISCADES Technologies के शेयर

AXISCADES Technologies के शेयर सोमवार को NSE पर 3.63% बढ़कर 1,700 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 36.46% बढ़ा है। बीते 6 महीने के दौरान इसमें 92.85% का उछाल दिखा है। वहीं, पिछले 1 साल में स्टॉक ने 184.85% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 155.41% बढ़ चुका है।

अगर बीते 5 साल की बात करें, तो AXISCADES Technologies के शेयर ने 3,279.72% का हैरतंगेज रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,779.20 रुपये और लो-लेवल 420.90 रुपये है। इसका मार्केट कैप 7 हजार करोड़ रुपये है।

Stocks to Watch: मंगलवार 30 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

AXISCADES Technologies का बिजनेस

AXISCADES Technologies एक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी है जो एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए डिजाइन और सिस्टम डेवलपमेंट का काम करती है। कंपनी अपने ग्राहकों को इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, मैन्युफैक्चरिंग सपोर्ट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी सेवाएं देती है।

इसके अलावा, AXISCADES आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन और एयरोस्पेस सिस्टम्स में भी काम करती है। कंपनी काउंटर-ड्रोन समाधान और अन्य सुरक्षा तकनीकों को विकसित करके डिफेंस सेक्टर को सपोर्ट करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।