Bajaj Auto के शेयरों में आज गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई और इसने 4,669.80 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इस समय यह स्टॉक NSE पर 1.81 फीसदी चढ़कर 4649.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने एक साल पहले की अवधि की तुलना में मई महीने में बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यही वजह है कि निवेशक आज इस शेयर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस स्टॉक में इस साल अब तक 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
बिक्री में 29 फीसदी का उछाल
बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि मई 2023 में उसकी कुल बिक्री मई 2022 में 2,75,868 यूनिट की तुलना में बढ़कर 3,55,148 यूनिट हो गई। इस तरह मई महीने में कंपनी की बिक्री 29 फीसदी बढ़ गई है। इसके तहत घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,12,308 यूनिट से लगभग डबल होकर 2,28,401 यूनिट हो गई, यानी इसमें 103 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान निर्यात 23 फीसदी घटकर 1,26,747 यूनिट रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 1,63,560 यूनिट था।
अलग-अलग सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन
अलग-अलग सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो टू-व्हीलर की बिक्री मई में 23 फीसदी बढ़कर 3,07,696 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 2,49,499 यूनिट थी। वहीं, कंपनी ने मई 2023 में 47,452 कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं, जो कि मई 2022 में बेचे गए 26,369 यूनिट से 80 फीसदी अधिक है।
मार्च तिमाही मे कैसे रहे नतीजे
बजाज ऑटो पल्सर, डोमिनार और केटीएम जैसी पॉपुलर बाइक बेचती है। कंपनी ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही (Q4 FY23) में नेट प्रॉफिट में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 1,433 करोड़ रुपये पर आ गया है। पूरे वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से राजस्व 36,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि वित्तीय वर्ष 2022 में राजस्व की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।