Credit Cards

बैंक निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार, ये बैंकिंग शेयर पार्टी में शामिल होने को हैं तैयार- अनुज सिंघल

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार हो रहा है। 40,200 और 40,300 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिल रही है

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि नैस्डेक 20 DMA की तरफ बढ़ा है। 20 DMA के पार 10% की और रैली संभव है।

आज भारतीय बाजारों की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई है। कल लगातार 3 दिन बाजार की तेजी कायम रही। पॉजिटीव ग्लोबल संकेत और आरबीआई की तरफ से आगे महंगाई में गिरावट आने की संभावना व्यक्त करने के साथ ही बाजार को आज बड़ा सपोर्ट मिला।

बताते चलें कि आज बाजार की नजर कई बड़ी कंपनियों के आनेवाले तिमाही नतीजो पर रहेगी। आज निफ्टी की 3 और F&O की 8 कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं ग्लोबल स्तर पर UK और यूरोजोन के सितंबर महंगाई दर आंकड़ो पर भी बाजार की नजरें रहेगी। साथ ही PM मोदी डिफेंस एक्सपो की शुरुआत करेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे भी आज आएंगे जिसपर बाजार की नजर रहेगी।

आज कैसा है ग्लोबल और इंडियन मार्केट का सेटअप इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि नैस्डेक 20 DMA की तरफ बढ़ा है। 20 DMA के पार 10% की और रैली संभव है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय IT शेयर में भी रिलीफ रैली की संभावना है। निफ्टी IT अब 20, 50 और 100 DMA के ऊपर नजर आ रहा है। निफ्टी IT का 200 DMA अब 10% दूर है।


Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 50 DMA या 17,500 पर काफी रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17,550 के ऊपर निकले तो 17,800 तक कोई रजिस्टेंस नहीं होगा। कल के कारोबार में निफ्टी में पर 17,400 और 17500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली थी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार हो रहा है। 40,200 और 40,300 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। हर गिरावट में खरीदारी हो रही है। ICICI बैंक, SBI मजबूत, एक्सिस, कोटक भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। HDFC बैंक को अब दम दिखाने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।