Banking Stocks : भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। आज बुधवार को सेंसेक्स करीब 927 अंक टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 272 अंकों की गिरावट देखी गई है। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो आज इसमें भी खुब बिकवाली देखी गई। हालांकि इसे शेयर खरीदने के मौके के रूप में भी देखा जा सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उनकी कमाई में तेजी देखने को मिली है।
अगर आप निवेश के लिए बैंकिंग शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों पर नज़र रख सकते हैं। पिछले 6 महीने में कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक को दिसंबर तिमाही में 102.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसे 50 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं, सितंबर तिमाही में बैंक को 223 करोड़ का मुनाफा हुआ था। बैंक की कुल ऑपरेटिंग इनकम में सालाना आधार पर 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह 1,671 करोड़ से लगभग बढ़कर 1,898 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज यह शेयर 16.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है और पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 110 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कर्नाटक बैंक के मुनाफे में मौजूदा वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 105% का उछाल देखने को मिला है और यह 301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 146 करोड़ का मुनाफा हुआ था। बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इसका एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में 3.36% से घटकर 3.28% हो गया है। नेट एनपीए भी 1.72% से घटकर 1.66% पर आ गया है। आज यह शेयर लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ 137 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसने पिछले 6 महीने में 90 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
कोलकाता स्थित यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही में 653 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के 310 करोड़ रुपये के मुनाफे से 110 फीसदी अधिक है। आज यह शेयर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 24.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 114.47% का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)