Credit Cards

Multibagger Stocks: मल्टीबैगर हो तो ऐसा, इस शेयर ने इस साल अब तक दिया 6319% का रिटर्न

Multibagger Stocks: इस साल अब तक Baroda Rayon Corporation ने निवेशकों को 6319% का रिटर्न दे चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जून को Baroda Rayon के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश कर अब तक टिका होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 6319 फीसदी बढ़कर करीब 63.19 लाख रुपये हो गई होती

अपडेटेड Dec 23, 2022 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
इस शेयर ने 1 लाख रुपए को इस साल बनाया 63 लाख रुपए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट रही। ऐसे में कुछ शेयर ऐसे हैं जो पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर Baroda Rayon Corporation का है। 23 दिसंबर को इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा और कारोबार के अंत में ह 4.99% नीचे 297.85 रुपए पर बंद हुआ है। हालांकि इस शेयर के निवेशकों को बहुत हताशा नहीं होगी क्योंकि इस साल अब तक Baroda Rayon Corporation  ने निवेशकों को 6319% का रिटर्न दे चुका है। इसका पिछले 52 हफ्तों का हाई 501 रुपए है जबकि इसका निचला लेवल 4.42 रुपए का है।

    इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जून को Baroda Rayon के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश कर अब तक टिका होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 6319 फीसदी बढ़कर करीब 63.19 लाख रुपये हो गई होती। यानी उसे सिर्फ 5 महीने में करीब 63 लाख रुपये का मुनाफा होता।

    एक महीने में 164% बढ़ा Baroda Rayon का शेयर


    Baroda Rayon के शेयरों की कीमत पिछले एक महीने में 80.30 रुपये से बढ़कर 212.30 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह इस शेयर ने सिर्फ पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 164.38 फीसदी का मुनाफा कराया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने भी अगर इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.64 लाख रुपये हो गई होती।

    कंपनी के बारे में

    Baroda Rayon Corporation एक गुजरात मुख्यालय वाली टेक्सटाइल कंपनी है, जिसके प्रमोटर संग्राम सिंह गायकवाड़ (पूर्व बड़ौदा राजघराने के वारिस) है। 1958 में शुरू हुई इस कंपनी को बड़ौदा के पूर्व महाराज फतेहसिंह राव गायकवड़ ने अधिग्रहण कर लिया था। उनकी मृत्य के बाद अब संग्राम सिंह गायकवाड़ इस कंपनी को देखते हैं और वह उनके बेटे प्रतापसिंह गायकवड़ इसके सीईओ हैं।

    यह कंपनी विस्कोस फिलामेंट रेयान यार्न, सल्फ्यूरिक एसिड, कार्बन डाइ-सल्फाइड, निर्जल सोडियम सल्फेट और नायलॉन यार्न को बनाने के कारोबार में हैं। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 486.41 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।